जयंती पर याद किये गये किशोर दा
रांची: प्रसिद्ध पार्श्व गायक किशोर कुमार की 85वीं जयंती सोमवार को किशोर कुमार फैंस क्लब थड़पखना के तत्वावधान में मुखर्जी कंपाउंड में मनायी गयी. कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू हुआ, जो दोपहर करीब दो बजे समाप्त हुआ. संगीत प्रेमियों ने किशोर दा की तसवीर पर माल्यार्पण किया. उनके अमर गीतों को गाकर श्रद्धांजलि दी. […]
रांची: प्रसिद्ध पार्श्व गायक किशोर कुमार की 85वीं जयंती सोमवार को किशोर कुमार फैंस क्लब थड़पखना के तत्वावधान में मुखर्जी कंपाउंड में मनायी गयी. कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू हुआ, जो दोपहर करीब दो बजे समाप्त हुआ. संगीत प्रेमियों ने किशोर दा की तसवीर पर माल्यार्पण किया. उनके अमर गीतों को गाकर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में संस्थापक सौमेन मुखर्जी, मधुसूदन गांगुली, भास्कर राय, राजेश चौरसिया, सुश्री राखी, प्रकाश सेन, डॉ नीति क्षेत्री, राजेश दास, राकेश कश्यप, शेफाली मुखर्जी, रूपा मुखर्जी, सुनील मुखर्जी आदि शामिल हुए.