छठी सिविल सेवा परीक्षा-2016 : नियुक्ति साक्षात्कार अब चार से 16 फरवरी तक
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने अब छठी सिविल सेवा नियुक्ति परीक्षा-2016 के लिए साक्षात्कार की तिथि में संशोधन कर दिया है. साक्षात्कार की नयी तिथि चार फरवरी से 16 फरवरी 2020 तक कुल 14 दिनों में लेने का निर्णय लिया है. झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के […]
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने अब छठी सिविल सेवा नियुक्ति परीक्षा-2016 के लिए साक्षात्कार की तिथि में संशोधन कर दिया है. साक्षात्कार की नयी तिथि चार फरवरी से 16 फरवरी 2020 तक कुल 14 दिनों में लेने का निर्णय लिया है. झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के निर्देश के बाद आयोग द्वारा पूर्व में साक्षात्कार की तिथि में परिवर्तन किया है.
आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. इसी तरह प्रथम डिप्टी कलक्टर सीमित प्रतियोगिता परीक्षा 29 दिसंबर 2019 को लेने का निर्णय लिया है. पूर्व में 23 नवंबर की तिथि निर्धारित थी, लेकिन इसमें शामिल उम्मीदवारों की चुनाव ड्यूटी रहने के कारण आयोग ने परीक्षा स्थगित कर दी थी.
इसी प्रकार आयोग अब सिविल सेवा परीक्षा 2017, 2018 अौर 2019 पीटी 23 फरवरी 2020 को, मुख्य परीक्षा 18 अप्रैल से 21 अप्रैल 2020 और साक्षात्कार 15 जून 2020 से 24 जून 2020 तक लेने का फैसला लिया है.
परीक्षा का नाम संभावित तिथि
सिविल सेवा 2016 चार-16 फरवरी 2020 साक्षात्कार
प्रथम डिप्टी कलक्टर सीमित 29 दिसंबर 2019
छठी डिप्टी कलक्टर सीमित 16 फरवरी 2020
सिविल जज जूनियर 2018 दिसंबर 2019 में साक्षात्कार
जिला खेल पदाधिकारी 18-19 जनवरी 2020 साक्षात्कार
सिविल सेवा बैकलॉग 2017 एक मार्च 2020 पीटी, लिखित
एपीपी-2018 05-09 जनवरी 2020 लिखित व 03-10 मार्च साक्षात्कार
सहायक निदेशक/एसडीएअो कृषि 02-06 फरवरी 2020 लिखित व 15-19 अप्रैल 2020 साक्षात्कार
साइंटिफिक अफसर 19 जनवरी 2020 लिखित व 28 फरवरी 2020 साक्षात्कार
सहायक इंजीनियर 01-02 मार्च 2020 लिखित व 20 अप्रैल से पांच मई 2020 तक साक्षात्कार
लेखा पदाधिकारी नगर विकास 01-02 फरवरी 2020 को लिखित व 21-22 मार्च साक्षात्कार
सहायक इंजीनियर नगर विकास 18-19 अप्रैल 2020 मुख्य परीक्षा व 01-05 जून 2020 साक्षात्कार
सहायक पब्लिक हेल्थ अफसर 07-09 अप्रैल 2020 साक्षात्कार
असिस्टेंट प्रोफेसर मेडिकल 19-21 दिसंबर 2019 साक्षात्कार
सिविल सेवा 2017-19 18 अप्रैल 2020 पीटी, 18-21 अप्रैल 2020 मुख्य परीक्षा व 15-24 जून 2020 तक साक्षात्कार