रांची : नाकाम एसपीओ हटेंगे 24 घंटे में रिपोर्ट तलब

रांची : हाल के दिनों में लातेहार, लोहरदगा और पलामू में हुए नक्सली वारदात के बाद खुफिया विभाग की सक्रियता पर भी सवाल उठे थे.इसके मद्देनजर अब खुफिया सूचना देने में नाकाम एसपीओ (स्पेशल पुलिस अफसर) को हटाया जायेगा. मंगलवार को पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में सभी जिलों के एसपी को अपने क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2019 9:43 AM
रांची : हाल के दिनों में लातेहार, लोहरदगा और पलामू में हुए नक्सली वारदात के बाद खुफिया विभाग की सक्रियता पर भी सवाल उठे थे.इसके मद्देनजर अब खुफिया सूचना देने में नाकाम एसपीओ (स्पेशल पुलिस अफसर) को हटाया जायेगा. मंगलवार को पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में सभी जिलों के एसपी को अपने क्षेत्र के एसपीओ के कार्यों की समीक्षा कर नाकाम एसपीओ को तत्काल हटाने को कहा है.
उनकी जगह कारगर एसपीओ को रखने का आदेश दिया गया है. इस संबंध में सभी एसपी को 24 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा गया है. रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय के वरीय अधिकारी मामले की समीक्षा कर खुफिया तंत्र को कारगर और मजबूत बनाने का निर्णय लेंगे, ताकि पांच चरणों में होनेवाले विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सली गतिविधियों पर पूरी तरह से नजर रखी जा सके.
पुलिस मुख्यालय ने जिलों के एसपी को लिखा पत्र
झारखंड में कुल 5200 एसपीओ हैं कार्यरत
झारखंड में कुल 5200 एसपीओ कार्यरत हैं . इनमें 24 जिलों में 4200 एसपीओ व एक हजार एसपीओ विशेष शाखा में तैनात हैं. सूचना उपलब्ध कराने के एवज में हर एसपीओ को पैसे दिये जाते हैं. इस पैसे का वहन केंद्र सरकार करती है. राज्य सरकार का इसमें अंश नहीं है. पहले एसपीओ को एसपी के माध्यम से नकद पैसा दिया जाता था. इसमें कई बार यह बात सामने आयी थी कि एसपीओ को जो पैसा मिलना चाहिए था, वह उन्हें नहीं मिल पाता था. इसके बाद नियम में बदलाव कर दिया गया है. अब एसपीओ के खाते में सीधे पैसा भेजा जाता है.

Next Article

Exit mobile version