झारखंड के निर्यातकों को सहयोग करेगा आइडीबीआइ : सीजीएम

तसवीर ट्रैक पर हैएक्सपोर्ट फायनेंस एंड ट्रेडि सर्विसेजवरीय संवाददातारांची : झारखंड में निर्यात की अपार संभावना है. आइडीबीआइ बैंक निर्यातकों को सहयोग करेगा. यह सहयोग फंडिग से लेकर डॉक्यूमेंटेशन तक होगा. यह बात आइडीबीआइ बैंक के चीफ जेनरेल मैनेजर रविनारायण पांडा ने कही. वह होटल बीएनआर में एक्सपोर्ट फायनेंस एंड ट्रेड सर्विस पर आयोजित सेमिनार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2014 10:01 PM

तसवीर ट्रैक पर हैएक्सपोर्ट फायनेंस एंड ट्रेडि सर्विसेजवरीय संवाददातारांची : झारखंड में निर्यात की अपार संभावना है. आइडीबीआइ बैंक निर्यातकों को सहयोग करेगा. यह सहयोग फंडिग से लेकर डॉक्यूमेंटेशन तक होगा. यह बात आइडीबीआइ बैंक के चीफ जेनरेल मैनेजर रविनारायण पांडा ने कही. वह होटल बीएनआर में एक्सपोर्ट फायनेंस एंड ट्रेड सर्विस पर आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रहे थे. सेमिनार का आयोजन फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गनाइजेशन(फियो) व आइडीबीआइ के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था. श्री पांडा ने कहा कि झारखंड से मिनरल, हैंडीक्राफ्ट व फूड प्रोसेसिंग के आइटम निर्यात किये जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि डॉक्यूमेंटेशन में आइडीबीआइ को विशेषज्ञता हासिल है. अन्य बैंकों में यह सुविधा कम है. रांची में खासतौर पर इसके लिए अलग से सेल बनाया गया है. जहां निर्यातक डॉक्यूमेंटेशन करा सकते हैं. उन्होंने कहा कि निर्यात में चार बातें महत्वपूर्ण होती है. लेटर ऑफ क्रेडिट, बैंक गारंटी, पैकेजिंग क्रेडिट इन फॉरेन करेंसी और लेटर ऑफ क्रेडिट इन बिल डिस्काउंट. इन मामलों में आइडीबीआइ के अधिकारी प्रशिक्षित होते हैं. बैंक निर्यातकों को कम दर पर फायनेंस की सुविधा भी देता है. उद्यमियों द्वारा यह कहा गया कि सबसे अधिक समस्या पूूंजी की होती है. तब श्री पांडा ने कहा कि छोटे उद्यमी कंसोर्टियम बना कर निर्यात करें तो उन्हें कम दर पर फायनेंस की सुविधा मिल सकती है. इसके पूर्व फियो के झारखंड चैप्टर हेड सुमन मुखोपाध्याय ने झारखंड में निर्यात की जानकारी दी. आइडीबीआइ बैंक की डीजीएम देवजानी मंडल ने एक्सपोर्ट फायनेंस पर विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम में झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष शरद पोद्दार, निर्यातकों में शिशिर पोद्दार, रोशन लाल शर्मा, एचपी बियान समेत फियो के अवनीश कुमार व रंजीत कुमार भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version