रांची : मांडर सीट से झाविमो के प्रत्याशी बंधु तिर्की 85 दिनों के बाद बुधवार की शाम जमानत पर होटवार जेल से निकले़ उन्होंने कहा : यह 85 दिन मुझे जेल में किस अारोप में रखा गया, यह मुझे आज तक समझ में नहीं आया़
मुझे मुख्यमंत्री रघुवर दास के कहने पर जेल में डाला गया था़ यह भी कहा कि मैं मांडर से चुनाव नहीं लड़ रहा़ मांडर का हर व्यक्ति बंधु तिर्की है़ मांडर के लोग चुनाव लड़ रहे है़ं उन्होंने कहा कि बाहर निकले हैं, तो पांचों प्रखंड को मजबूत कर देंगे़ मेरी जीत तय है. हालांकि दूसरे फेज के तहत सात दिसंबर को होनेवाले मांडर सीट के चुनाव में सिर्फ नौ दिन ही शेष रह गये हैं. बंधु ने कहा कि छत्तीसगढ़ के व्यक्ति को झारखंड से परिंदा बना कर उड़ा देंगे़ यहां से वे कोकर स्थित बिरसा समाधि स्थल गये और माल्यापर्ण किया. मुड़मा जाकर शक्ति खूंटा तथा बेड़ो के महादनी मंदिर जाकर मत्था टेका़
चार सितंबर को एसीबी ने किया था गिरफ्तार : गौरतलब है कि बंधु तिर्की को 28 करोड़ के 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाला में एसीबी ने चार सितंबर को कोर्ट परिसर से गिरफ्तार किया था. उन्हें सोमवार को हाइकोर्ट से जमानत मिली थी़ इसके बाद एसीबी की अदालत तथा पंडरा ओपी में दर्ज काली गाय की बलि देने के मामले में न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक प्रसाद की अदालत में 10-10 हजार के दो निजी मुचलके पर जमानत मिली़