बजरा में बाबा बर्फानी का दर्शन (पढ़ कर लगायें)
तसवीर : ट्रैक में है रांची : बजरा जोड़ा मंदिर में सावन की अंतिम सोमवारी के अवसर पर शिव भक्तों ने बाबा बर्फानी का दर्शन किया. इस अवसर पर भोलेबाबा के तीन फीट उंचे लिंग को बर्फानी बाबा की तरह सजाया गया था .वहीं मंदिर को सजाया गया . आचार्य महेश मिश्र ने कहा कि […]
तसवीर : ट्रैक में है रांची : बजरा जोड़ा मंदिर में सावन की अंतिम सोमवारी के अवसर पर शिव भक्तों ने बाबा बर्फानी का दर्शन किया. इस अवसर पर भोलेबाबा के तीन फीट उंचे लिंग को बर्फानी बाबा की तरह सजाया गया था .वहीं मंदिर को सजाया गया . आचार्य महेश मिश्र ने कहा कि पांच हजार भक्तों ने बाबा का जलाभिषेक किया. सुबह चार बजे से ही शिव भक्त जलाभिषेक के लिए आने लगे थे. शाम में बाबा का श्रृंगार कर महाआरती की गयी और प्रसाद का वितरण किया गया.