इलाहाबाद बैंक का लोन मेला आज से
रांची : इलाहाबाद बैंक की अशोक नगर शाखा में कार लोन मेला आयोजित किया जा रहा है. इसमें कार डीलर व कमर्शियल ह्वेकिल डीलर भाग लेंगे. पांच से नौ अगस्त तक चलनेवाले इस मेले में ऑफर भी दिये जा रहे हैं. यहां 1699 रुपये प्रति लाख रुपये इएमआइ में कार फाइनांस की जायेगी. यह जानकारी […]
रांची : इलाहाबाद बैंक की अशोक नगर शाखा में कार लोन मेला आयोजित किया जा रहा है. इसमें कार डीलर व कमर्शियल ह्वेकिल डीलर भाग लेंगे. पांच से नौ अगस्त तक चलनेवाले इस मेले में ऑफर भी दिये जा रहे हैं. यहां 1699 रुपये प्रति लाख रुपये इएमआइ में कार फाइनांस की जायेगी. यह जानकारी शाखा प्रबंधक रोहित सिन्हा ने दी.