रांची : लूटपाट करनेवाले गिरोह के सरगना सहित तीन पकड़ाये

रांची : रांची पुलिस ने राजधानी में लूटपाट करनेवाले गिरोह के सरगना सहित तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है़ं पकड़े गये अपराधियों के नाम सरगना सुजीत कुमार उर्फ मुर्गी, रोहित सिंह और कुणाल कुमार उर्फ अाडवाणी है़ इनके पास से एक पिस्तौल, एक 7.65 की गोली, दो खोखा, एक मैगजीन, सफेद रंग की स्कूटी ( […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2019 9:43 AM
रांची : रांची पुलिस ने राजधानी में लूटपाट करनेवाले गिरोह के सरगना सहित तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है़ं पकड़े गये अपराधियों के नाम सरगना सुजीत कुमार उर्फ मुर्गी, रोहित सिंह और कुणाल कुमार उर्फ अाडवाणी है़ इनके पास से एक पिस्तौल, एक 7.65 की गोली, दो खोखा, एक मैगजीन, सफेद रंग की स्कूटी ( जेएच 01डीएम9069) और काले रंग की स्कूटी (जेएच06एफ8854) आदि बरामद किया गया है़ सिटी एसपी सौरभ ने बुधवार को समाहरणालय में प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी़ मौके पर कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल, थाना प्रभारी बृज कुमार भी उपस्थित थे़
सिटी एसपी ने बताया कि गिरोह ने पांच नवंबर को अपर बाजार में महावीर जर्दा पान दुकान के संचालक को हथियार दिखा कर 15 हजार रुपये और सोने की चेन लूट ली थी. वहीं, 11 नवंबर को हरमू रोड में फिश ओ फ्रेश नामक होटल से पांच हजार तथा लालपुर थाना क्षेत्र के डब्ल्यूएएफसी कैफे से 12़ 5 हजार रुपये लूट लिये थे. 13 नवंबर की रात करीब 10 बजे इसी गिरोह ने हथियार के बल पर गोरखनाथ लेन स्थित पशु आहार दुकान में भी लूटपाट का प्रयास किया था. इस दौरान दुकानदार को चाकू मारकर घायल कर दिया था़
काले रंग की स्कूटी से दे रहा था घटना को अंजाम : सिटी एसपी ने बताया कि गिरोह काले रंग की स्कूटी से रांची के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था़ लूट की घटना को देखते हुए विशेष टीम बना कर छापेमारी शुरू की गयी थी. टीम का नेतृत्व कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल कर रहे थे़ टीम ने सभी कांडों के अपराध की शैली एवं कांडों के विश्लेषण के आधार पर इस गैंग के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया़ हालांकि एक सदस्य फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है़ सिटी एसपी ने बताया कि सुजीत कुमार उर्फ मुर्गी गिरोह का सरगना है़ उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी़
रांची : पंडरा ओपी क्षेत्र के संजय गांधी कॉलेज गेट के पास गोरखनाथ तिवारी के किराना दुकान में लूटपाट के मामले में पुलिस ने दो नाबालिग को गिरफ्तार किया है़ दोनों को जुवेनाइल कोर्ट में पेश करने के बाद बाल सुधार गृह डुमरदगा भेज दिया गया़ इनके पास से लूट में प्रयुक्त स्कूटी (जेएच01एबी2452) बरामद की गयी है़ सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने में दोनाें किशोर के साथ सुजीत कुमार उर्फ मुर्गी भी शामिल था़ वह लूटपाट के दौरान स्कूटी स्टार्ट कर खड़ा था़ जानकारी के मुताबिक 18 जून को काले रंग की स्कूटी से दो लड़के गोरखनाथ तिवारी के किराना दुकान पर आये और लस्सी मांगी. जब तिवारी लस्सी लाने के लिए उठे तो एक लड़के ने पिस्तौल दिखा कर धमकाते हुए दुकान के काउंटर से 15 हजार रुपये लूट लिया था.

Next Article

Exit mobile version