नयी दिल्ली. देश के प्रधान न्यायाधीश आरएम लोढ़ा ने सोमवार को इस विचार पर कड़ा प्रतिवाद किया कि राजस्थान का होने के कारण उन्हें इस राज्य से संबंधित अंतर्राज्यीय विवाद के प्रकरण की सुनवाई से खुद को अलग कर लेना चाहिए. प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ‘मैं भारत में जन्मा हूं और मैं राजस्थानी से अधिक पहले भारतीय हूं.’ इससे पहले, वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने कहा कि उन्हें लगता है कि प्रधान न्यायाधीश इस मामले से खुद को अलग कर लेंगे. यह घटना उस समय हुई, जब उत्तरी राज्यों से संबंधित अंतर्राज्यीय जल विवाद के मसले का उल्लेख किया गया. इस पर प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ‘यह सुनकर मैं दुखी हंू, खासकर इसलिए कि यह आप जैसे एक वरिष्ठ अधिवक्ता और व्यापक अनुभवी व्यक्ति कह रहा है. इस पर साल्वे ने स्पष्टीकरण दिया कि यदि प्रधान न्यायाधीश इस मसले की सुनवाई करते हैं, तो उन्हें इस पर कोई आपत्ति नहीं है. यह तो एक अच्छी परंपरा की शुरुआत होगी. प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि उन्हें मामले की सुनवाई से अलग करने में कोई परेशानी नहीं है, लेकिन मुझे यह सुनकर दुख हुआ कि मुझे इसलिए अलग हो जाना चाहिए क्योंकि मैं राजस्थान से हूं.
मैं पहले भारतीय हूं, फिर राजस्थानी : प्रधान न्यायाधीश
नयी दिल्ली. देश के प्रधान न्यायाधीश आरएम लोढ़ा ने सोमवार को इस विचार पर कड़ा प्रतिवाद किया कि राजस्थान का होने के कारण उन्हें इस राज्य से संबंधित अंतर्राज्यीय विवाद के प्रकरण की सुनवाई से खुद को अलग कर लेना चाहिए. प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ‘मैं भारत में जन्मा हूं और मैं राजस्थानी से अधिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement