लखनऊ. उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के चुनाव स्थगित किये जाने के बीच शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद पर हमला तेज करते हुए राज्य के वक्फ मंत्री मोहम्मद आजम खां ने सोमवार को उन्हें ‘ब्लैकमेलर’ करार दिया. आजम खां ने जव्वाद का नाम लिये बिना कहा कि यह धर्मगुरु वक्फ चुनाव में मुकाबला करने के बजाय उन चौखटों पर हाजिरी दे रहे हैं, जिन्हें वह लोकसभा चुनाव के वक्त गालियां दे रहे थे. ज्ञात हो कि कल्बे जव्वाद ने रविवार शाम सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की थी और सोमवार को प्रदेश सरकार ने शिया वक्फ बोर्ड के चुनाव स्थगित करने का एलान किया. खान ने कहा कि रमजान के महीने में भाजपा सरकार को खुश करने के लिए रोजेदारों को लाठी-गोली खाने के लिए उकसानेवाला, पूरे प्रदेश को अराजकता और आगजनी के हवाले कर देनेवाला कोई धार्मिक व्यक्ति नहीं, सिर्फ और सिर्फ एक ‘ब्लैकमेलर’ ही हो सकता है.
'ब्लैकमेलर' हैं कल्बे जव्वाद : आजम खां
लखनऊ. उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के चुनाव स्थगित किये जाने के बीच शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद पर हमला तेज करते हुए राज्य के वक्फ मंत्री मोहम्मद आजम खां ने सोमवार को उन्हें ‘ब्लैकमेलर’ करार दिया. आजम खां ने जव्वाद का नाम लिये बिना कहा कि यह धर्मगुरु वक्फ चुनाव में मुकाबला करने के […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है