Advertisement
रांची : महाराष्ट्र में शिवसेना, तो झारखंड में आजसू-जदयू ने भाजपा का छोड़ा साथ : भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस भवन में कहा रांची : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा में भगदड़ मची है. वह अपने सहयोगी दलों और नेताओं को संभाल नहीं पा रही है.यह हालत सिर्फ झारखंड ही नहीं, बल्कि महाराष्ट्र, यूपी व बिहार सहित कई अन्य राज्यों में भी है. महाराष्ट्र में शिवसेना […]
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस भवन में कहा
रांची : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा में भगदड़ मची है. वह अपने सहयोगी दलों और नेताओं को संभाल नहीं पा रही है.यह हालत सिर्फ झारखंड ही नहीं, बल्कि महाराष्ट्र, यूपी व बिहार सहित कई अन्य राज्यों में भी है. महाराष्ट्र में शिवसेना ने भाजपा का साथ छोड़ दिया, तो झारखंड में आजसू ने हाथ झटक लिया. जदयू भी अलग चुनाव लड़ रहा है.
कई लोग भाजपा के खिलाफ हो गये हैं. मंत्रिमंडल के सहयोगी सरयू राय अलग होकर चुनाव लड़ रहे हैं. पार्टी में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं है. पार्टी असंवैधानिक कार्य भी कर रही है. महाराष्ट्र और हरियाणा का परिणाम सबके सामने है. इसलिए भाजपा को लेकर देश का मूड बदल रहा है.
हाथी को तैरते देखा था, रघुवर ने उसे उड़ा दिया. श्री बघेल गुरुवार को कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि झारखंड में झामुमो के साथ मिल कर दो तिहाई बहुमत के साथ हमारी सरकार बनेगी. भाजपा में जो कुछ चल रहा है, उससे देश का मूड बदल रहा है. प्रथम चरण में जिन सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, उसमें हमारा गठबंधन भाजपा से काफी आगे है.
पांच साल में ओबीसी व महिलाओं को क्यों नहीं दिया आरक्षण : श्री बघेल ने कहा कि रघुवर सरकार को काम करने के लिए पांच साल मिले, लेकिन उन्होंने इन पांच सालों में ओबीसी या महिलाओं को आरक्षण क्यों नहीं दिया. अब जब चुनाव आ गया है, तो उन्हें आरक्षण देने की सूझी है. सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती है, लेकिन उनसे महज 1200-1300 रुपये क्विंटल के हिसाब से धान खरीदती है.
लैंड बैंक बना कर पूंजीपतियों को जमीन देने की तैयारी : भूपेश बघेल ने कहा कि रघुवर सरकार हर क्षेत्र में नाकाम रही है. यहां बेरोजगारी और भ्रष्टाचार में इजाफा हुआ है. देश में जब सब बैंक बंद हो रहे हैं, तो यहां सरकार लैंड बैंक खोल रही है. सरकार की नजर अब झारखंड की जमीन पर है.
लैंड बैंक के माध्यम से पूंजीपतियों को जमीन देने की तैयारी की जा रही है. सरकार का ध्यान यहां के आदिवासियों और मूलवासियों की जमीन लूटने की ओर रहा. उनकी तरक्की की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया.
महाराष्ट्र में न्यूनतम साझा कार्यक्रम बना कर करेंगे काम : महाराष्ट्र में सरकार बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह समय की मांग है.
हम साझा न्यूनतम कार्यक्रम बनाकर काम करेंगे, ताकि किसी मामले में किसी को भी कोई दिक्कत नहीं हो. सोनिया सहित अन्य स्टार प्रचारकों के झारखंड नहीं आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी दो दिसंबर को प्रचार करने के लिए आ रहे हैं. अन्य नेता भी आयेंगे. मौके पर प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर, केशव महतो कमलेश, प्रवक्ता किशोर शाहदेव, शमशेर आलम, राजीव रंजन प्रसाद, आलोक दुबे व राजेश गुप्ता छोटू मौजूद थे.
बघेल ने महानगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र
रांची : भूपेश बघेल ने गुरुवार को रांची महानगर के कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि अगर हम अंतिम व्यक्ति तक कांग्रेस के घोषणा पत्र को पहुंचा देते हैं, तो जीत की राह आसान हो जायेगी. कार्यकर्ता कांग्रेस सरकार की ओर से पूर्व में किये गये कार्यों की जानकारी भी जनता को दें. साथ ही वर्तमान सरकार की विफलताओं को उजागर करें. इससे पहले महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष संजय पांडेय के नेतृत्व में श्री बघेल का स्वागत किया गया. स्वागत करने वालों में दीपक ओझा, अजय सिंह, राजू राम, मो बेलाल, गुड्डू यादव, विनोद शर्मा, अजय चौधरी, मो आरिफ समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement