बुढ़मू : धनकटनी को लेकर विवाद मारपीट में छह लोग घायल

बुढ़मू : धनकटनी को लेकर दो परिवार के बीच उत्पन्न हुए विवाद के बाद मारपीट में छह लोग घायल हो गये. घटना गुरुवार को ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के कांशी टोला गांव में घटी. जानकारी के अनुसार कांशी टोला निवासी रामा महतो गुरुवार को सपरिवार खेत में धान कटनी कर रहे थे. इसी दौरान उनके पटीदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2019 9:06 AM

बुढ़मू : धनकटनी को लेकर दो परिवार के बीच उत्पन्न हुए विवाद के बाद मारपीट में छह लोग घायल हो गये. घटना गुरुवार को ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के कांशी टोला गांव में घटी. जानकारी के अनुसार कांशी टोला निवासी रामा महतो गुरुवार को सपरिवार खेत में धान कटनी कर रहे थे. इसी दौरान उनके पटीदार मैनेजर महतो, योधन महतो सहित अन्य ने खेत से धान काटने के लिए मना किया. इसी बात को लेकर दोनों पक्ष में बकझक होने लगी.

देखते ही देखते बात बढ़ गयी व दोनों पक्षों में जम कर मारपीट शुरू हो गयी. मारपीट में एक पक्ष के वीरेंद्र महतो, रामा महतो व पाको देवी तथा दूसरे पक्ष के योधन महतो, मैनेजर महतो व राहुल कुमार घायल हो गये. ग्रामीणों से मिली घटना की सूचना पाकर ठाकुरगांव थाना प्रभारी नवीन रजक मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल से खून लगा हुआ टांगी बरामद किया. पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए रिम्स भेज दिया है. समाचार लिखे जाने तक किसी पक्ष में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी थी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी.

Next Article

Exit mobile version