profilePicture

रांची :केबल क्षतिग्रस्त, 10 घंटे तक अंधेरे में रहा कडरू इलाका

राजधानी के कडरू इलाके में बुधवार की रात बिजली का भूमिगत केबल क्षतिग्रस्त होने से बड़े इलाके में करीब 10 घंटे तक बिजली गुल रही. बुधवार की रात 12 बजे के करीब जो बिजली गयी, वह गुरुवार को दिन के लगभग 10 बजे के बाद बहाल हो सकी. इस क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2019 9:10 AM
राजधानी के कडरू इलाके में बुधवार की रात बिजली का भूमिगत केबल क्षतिग्रस्त होने से बड़े इलाके में करीब 10 घंटे तक बिजली गुल रही. बुधवार की रात 12 बजे के करीब जो बिजली गयी, वह गुरुवार को दिन के लगभग 10 बजे के बाद बहाल हो सकी.
इस क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि आरके नर्सिंग होम के पास रात के समय गेल कंपनी के लिए गैस पाइपलाइन बिछाने का काम किया जा रहा था. इस क्रम में बिजली का एचटी केबल क्षतिग्रस्त हो गया. इसे ठीक करने में लगभग 10 घंटे का समय लगा. कडरू के एक हिस्से में लाइन सुबह साढ़े आठ बजे बहाल हो गयी थी. वहीं डीएवी कपिलदेव सहित न्यू एजी कॉलोनी के शेष इलाके में दो घंटे बाद यानी सुबह 10 बजे बिजली सामान्य हो सकी. केबल क्षतिग्रस्त होने से करीब एक दर्जन ट्रांसफॉर्मर से संबंधित इलाकों में बिजली सप्लाई पर इसका सीधा असर पड़ा. स्थानीय लोगों के मुताबिक, केबल क्षतिग्रस्त होने पर चिंगारी के साथ तेज आवाज होने से मजदूरों के बीच कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. इस घटना के बाद संबंधित कंपनी से जुड़े ठेकेदार और कर्मचारी ड्रिलिंग गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गये.

Next Article

Exit mobile version