रांची : रातू रोड से गुजरनेवाले लोगों को जाम से निजात नहीं मिल रही है. हर दिन लोगों को जाम के झाम से परेशान होना पड़ रहा है. सुबह ऑफिस व दुकान जाने के समय करीब 9.30 बजे से 11 बजे तक रातू रोड की ओर जानेवाला लेन जाम रहता है. वहीं दोपहर में भी कमोवेश यही स्थिति रहती है. इसके उलट रातू रोड से पिस्का मोड़ की ओर आनेवाले लेन में भी शाम चार बजे से लेकर रात नौ बजे तक जाम की स्थिति बनी रहती है. गाड़ियां सरकती रहती हैं. जाम में फंसने से लोगों का समय के साथ-साथ ईंधन भी बर्बाद हो रहा है. इससे लोग परेशान हैं.
सुबह में जाम लगने की वजह से दोपहिया वाहन चालक लेन तोड़ कर उलटे लेन का सहारा लेते हैं. लोगों का कहना है कि सड़क के ऊपर एक लेयर लगा कर उसे रिपेयर तो कर दिया गया, लेकिन जितनी जगह सड़क के दोनों ओर है अगर उसे बना दिया जाये, तो जाम से कुछ हद तक लोगों को निजात मिल सकती है.