रांची : एजी ऑफिस की कर्मचारी से अपराधियों ने लूटे 1.50 लाख

बाइक सवार दो अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र के एजी ऑफिस कैंपस से बाइक सवार दो अपराधियों ने एजी ऑफिस में कार्यरत महिला पालो कुजूर से 1. 50 लाख रुपये लूट लिये.घटना शुक्रवार को दोपहर एक बजे घटी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से भाग निकले. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2019 12:23 AM

बाइक सवार दो अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र के एजी ऑफिस कैंपस से बाइक सवार दो अपराधियों ने एजी ऑफिस में कार्यरत महिला पालो कुजूर से 1. 50 लाख रुपये लूट लिये.घटना शुक्रवार को दोपहर एक बजे घटी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से भाग निकले. सूचना मिलने पर डोरंडा थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. महिला से जानकारी लेकर तत्काल पुलिस की एक टीम को सीसीटीवी फुटेज जांच के लिए कंट्रोल रूम भेजा.

जबकि थाना प्रभारी अपराधियों को पकड़ने के लिए वायरलेस से राजधानी के सभी थानेदारों को अलर्ट करते हुए दोनों की तलाश में जुट गये. सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों के बारे में सुराग भी मिले हैं. उनकी तलाश में छापेमारी जारी है.

साथ ही घटना को लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस को आशंका है कि अपराधियों ने घटना को अंजाम रेकी के बाद दिया है. क्योंकि दो अपराधी एजी ऑफिस कैंपस में आये और बाइक खड़ी करने के बाद घटना को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार महिला ने एजी ऑफिस कैंपस में स्थित एसबीआइ से रुपये निकाले थे.

रुपये निकालने के बाद वह ऑफिस जा रही थी. इसी दौरान अपराधियों ने उनके हाथ से रुपये लूट लिये. महिला के अनुसार वह धुर्वा में घर बना रही है. इसके लिए ही रुपये की निकासी की थी. इसके अलावा बच्चों का फीस भी भरनी थी. जानकारी मिलने पर एजी ऑफिस के दूसरे कर्मी भी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली. इधर, अपराधियों को पकड़ने के लिए एसएसपी ने टीम गठित किया है. पुलिस की एक टीम वैसे अपराधियों के बारे में जानकारी जुटा रही है जो पूर्व में लूट केस में जेल जा चुके हैं और अभी जमानत पर बाहर हैं.

कब कहां-कहां हुई लूट की घटना

27 नवंबर : चान्हो थाना क्षेत्र में सोनचिपी के पास ऑटो से बैंक जा रही महिला से 4.50 लाख लूटे.

13 नवंबर : कोतवाली थाना क्षेत्र में गोरखनाथ लेन निवासी पशु आहार व्यवसायी से लूट का प्रयास.

11 नवंबर : लालपुर थाना क्षेत्र के बाटा शोरूम के समीप कैफे में अपराधियों ने हथियार के बल पर 12 हजार से अधिक की लूटपाट की.

05 नवंबर : कोतवाली थाना क्षेत्र के अपर बाजार स्थित महावीर जर्दा नामक दुकान के संचालक से हथियार के बल पर रुपये लूटे.

Next Article

Exit mobile version