झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : विपक्षी दलों के घोषणा-पत्र में विरोधाभास : नंदकिशोर यादव

रांची : विधानसभा के सह-प्रभारी व बिहार सरकार में मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि भाजपा वही कहती है, जो कर सके़ हमारा मानना है कि कहो वही, जो कर सको़ 2014 में किये गये सभी वादों को सरकार ने पूरा किया लोक नीति शोध केंद्र नाम की एक एजेंसी ने अपने अध्ययन कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2019 1:09 AM
रांची : विधानसभा के सह-प्रभारी व बिहार सरकार में मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि भाजपा वही कहती है, जो कर सके़ हमारा मानना है कि कहो वही, जो कर सको़ 2014 में किये गये सभी वादों को सरकार ने पूरा किया
लोक नीति शोध केंद्र नाम की एक एजेंसी ने अपने अध्ययन कर बताया है कि भाजपा ने 2014 के 92 प्रतिशत वादे पूरे किये है़ं भाजपा लोक लुभावने नारे नहीं देती है, भाजपा जो संकल्प लेती है, उसे पूरा करती है़ श्री यादव शुक्रवार को पार्टी मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बात कर रहे थे़ उन्होंने कहा कि विपक्ष का तथाकथित गठबंधन नहीं है, यह ठगबंधन है़ कांग्रेस, झामुमो और राजद ने अलग-अलग घोषणा पत्र जारी किये है़ं इनको बताना चाहिए कि ये सरकार बनाने की बात कर रहे हैं, तो किस घोषणा पत्र को लागू करेंगे
इनके घोषणा पत्र में विरोधाभास है़ एक साझा घोषणा पत्र नहीं बना पाये, तो साथ मिल कर सरकार क्या बनायेंगे़ इन लोगों ने जनता को ठगने के लिए गठबंधन बनाया है़ उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भ्रष्टाचार पर बोलने का अधिकार नहीं है़ इन लोगों ने जमीन, अासमान और पाताल में भी भ्रष्टाचार किया है़ ये भ्रष्टाचार की जननी और वशंवाद की नानी है़ भाजपा के बड़े नेताओं के दौरे के बाद राज्य में भाजपा की लहर चल रही है़ विपक्ष बेचैन है़
यह पूछे जाने पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गढ़वा में कहा कि इतने भीड़ से विधायक नहीं बन सकते, 50-50 लोगों को फोन कर वोट मांगे़ श्री यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की बातों को सही तरीके से नहीं लिया गया है़ उन्होंने कहा कि इतने लोग ही नहीं, जो नहीं आये हैं उनके बीच भी जाये़ं
सरकार के मंत्री रहे सरयू राय के मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने के बाबत कहा कि सरयू राय ने खुद ही कहा है कि उन्हें टिकट नहीं चाहिए़ वह जब पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ ही रहे हैं, तो पार्टी में रहने का कोई सवाल नहीं है
श्री यादव ने कहा कि कांग्रेस क्या बोलेगी़ उसके चार अध्यक्ष पार्टी छोड़ कर चले गये़ इस प्रश्न पर कि आपके भी एक प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी दूसरे दल में चले गये है, तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा चलिए अभी भी 4:1 की बात है़ मौके पर पार्टी के मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक और सह-प्रभारी संजय जायसवाल भी मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version