झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : सरकार बनी, तो गुंडे जेल या झारखंड के बाहर होंगे : बाबूलाल मरांडी
सुशासन के नाम पर राज्य में असामाजिक तत्वों का बोलबाला रांची : झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने शुक्रवार को मझगांव, चक्रधरपुर, खरसावां के कुचाई व पश्चिमी जमशेदपुर के गांधी मैदान में जनसभा की. इस दौरान श्री मरांडी ने कहा कि जनता ने वर्तमान राज्य सरकार के पांच साल के कार्यकाल को देखा है. इसलिए अब […]
सुशासन के नाम पर राज्य में असामाजिक तत्वों का बोलबाला
रांची : झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने शुक्रवार को मझगांव, चक्रधरपुर, खरसावां के कुचाई व पश्चिमी जमशेदपुर के गांधी मैदान में जनसभा की. इस दौरान श्री मरांडी ने कहा कि जनता ने वर्तमान राज्य सरकार के पांच साल के कार्यकाल को देखा है.
इसलिए अब अगर दोबारा गलती किसी ने की, तो इस राज्य के लोग कहीं के नहीं रहेंगे. उन्होंने कहा कि गुंडागर्दी करनेवाले या तो जेल में होंगे या झारखंड छोड़ेंगे़ सुशासन के नाम पर राज्य में असामाजिक तत्वाें का बोलबाला हो गया है.
नतीजा आज घर से निकलने वाले हर व्यक्ति के मन में डर बैठ गया है. इसलिए मैं आपलोगों को आश्वस्त करता हूं कि झाविमाे की सरकार बनाये़ं श्री मरांडी ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाआे का नारा देनेवाली सरकार ने बेटियों (आंगनबाड़ी कर्मचारियों) को राजभवन के समीप पिटवाया, इसलिए अब ऐसी सरकार को यहां बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. हमारी सरकार अगर आयी, तो जितने स्कूलों काे बंद करवाया गया है. उसे दोबारा चालू करवाया जायेगा.
टेट पास शिक्षकों की सीधी बहाली होगी. जिन्हाेंने टेट पास नहीं किया है, उनका मानदेय बढ़ाया जायेगा. उन्होंने कहा कि आधार कार्ड से लिंक कराने के नाम पर 11 लाख से अधिक लोगों के राशन कार्ड बंद कर दिये गये, नतीजा यह हुआ कि दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत भूख से हो गयी. श्री मरांडी ने कहा कि गांव के लोग इतने जानकार नहीं है. न तो उन्हें आधार कार्ड अपडेट कराना आता है न तो वे इंटरनेट के बारे में कुछ जानते हैं.
उन्होंने कहा कि राज्य में झाविमो की सरकार बनी, तो पूर्व सरकार द्वारा विलय किये गये स्कूल फिर से खुलेंगे. मनरेगा में 150 दिन रोजगार व 300 रुपये मजदूरी दी जायेगी. झाविमो की सरकार बनी, तो प्रमाण पत्र बनाने कर्मचारी- अफसर घर आयेंगे़ मौके पर झाविमाे के केंद्रीय प्रवक्ता तौहिद आलम सहित मझगांव के प्रत्याशी, जोसेफ पूर्ति, चक्रधरपुर के शशिभूषण सामड, पश्चिमी जमशेदपुर के पंकज साव सहित खरसावां के प्रत्याशी राम होन हागा उपस्थित थे.
मझगांव, चक्रधरपुर, खरसावां व प. जमशेदपुर में की सभा
900 करोड़ मोमेंटम झारखंड पर खर्च, रोजगार सिफर
मरांडी ने कहा कि राज्य में उद्योग धंधे लगे, इसके लिए राज्य के मुखिया ने अमेरिका, चीन, जापान, हांगकांग का दौरा किया. वहां से निवेशकों को बुलाया. फिर झारखंड में मोमेंटम झारखंड का आयोजन हुआ. ऐसा दिखाया गया कि अब झारखंड में एक भी बेरोजगार नहीं बचेगा. लेकिन हकीकत यह है कि एक व्यक्ति को भी रोजगार नहीं मिला. ऊपर से इस आयोजन में हाथी उड़ाने के चक्कर में 900 करोड़ रुपये खर्च हो गये.