रांची : बकरी बाजार में जलमीनार बनाने का विरोध

रांची : बकरी बाजार में जलमीनार बनाये जाने का भारतीय युवक संघ के सदस्यों ने विरोध किया. संघ का कहना है कि पिछले 67 साल से यहां दुर्गा पूजा होती आ रही है. इसलिए पूजा व मेला स्थल के लिए जगह दिये बिना यहां किसी तरह का निर्माण नहीं हो सकता है. इधर, जुडको के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2019 7:48 AM
रांची : बकरी बाजार में जलमीनार बनाये जाने का भारतीय युवक संघ के सदस्यों ने विरोध किया. संघ का कहना है कि पिछले 67 साल से यहां दुर्गा पूजा होती आ रही है. इसलिए पूजा व मेला स्थल के लिए जगह दिये बिना यहां किसी तरह का निर्माण नहीं हो सकता है. इधर, जुडको के कर्मी ने बताया कि यहां जलमीनार का निर्माण किया जाना है. इसके लिए वहां काम करनेवाले कर्मियों के लिए आवास बनाया जा रहा था.
जलमीनार बनाने का विरोध होने के बाद यहां काम बंद कर दिया गया. संघ के सदस्यों ने कहा कि काम शुरू होने से पहले यहां के लोगों को विश्वास में लिया जाना चाहिए और नक्शा सार्वजनिक कर बताना चाहिए था कि यहां किस चीज का निर्माण होना है. संघ के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि पूजा व मेला के लिए जगह देने के बाद यहां किसी तरह का निर्माण होता है, तो इस पर हमलोगों की कोई आपत्ति नहीं है. जुडको के जनसंपर्क अधिकारी आशुतोष सिंह ने कहा कि बकरी बाजार में जलमीनार बीच में नहीं, बल्कि किनारे में बनेगा. इसे लेकर कोई विवाद नहीं है.