रांची : सस्ते प्याज की बिक्री पर रोक जारी रहेगी : चुनाव आयोग

रांची : राजधानी समेत राज्य के कई शहरों में बिस्कोमान द्वारा सस्ती दरों पर प्याज की बिक्री पर रोक जारी रहेगी. शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग में संवाददाता सम्मेलन के दौरान चुनाव आयोग ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने कहा कि आचार संहिता को देखते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2019 7:51 AM
रांची : राजधानी समेत राज्य के कई शहरों में बिस्कोमान द्वारा सस्ती दरों पर प्याज की बिक्री पर रोक जारी रहेगी. शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग में संवाददाता सम्मेलन के दौरान चुनाव आयोग ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने कहा कि आचार संहिता को देखते हुए इस पर फिलहाल रोक जारी रहेगी.
ज्ञात हो कि नैफेड व बिस्कोमान की ओर से राज्य के कई शहरों में वाहनों से गली-गली घूम कर 35 रुपये किलो प्याज बेचा जा रहा था, जबकि प्याज का खुदरा बाजार मूल्य 80 से 90 रुपये किलो तक पहुंच गया है. इसके खिलाफ झामुमो के महासचिव ने 23 नवंबर को रांची डीसी से शिकायत की थी. पार्टी का आरोप था कि ऐसा कर मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version