23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव: मतदान जारी, पीएम मोदी,अमित शाह, सीएम रघुवर दास ने की बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज छह जिलों की 13 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. मतदान शुरू होने से पहले सूबे के मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से जनता से वोट करने की अपील की है.वहीं पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए […]

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज छह जिलों की 13 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. मतदान शुरू होने से पहले सूबे के मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से जनता से वोट करने की अपील की है.वहीं पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का पहला चरण है. सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें.

गृह मंत्री और भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि झारखंड को भ्रष्टाचार व नक्सलवाद से मुक्त रखने और यहां विकास की गति को बनाये रखने के लिए पुनः एक स्थिर, निर्णायक और पूर्ण बहुमत वाली सरकार आवश्यक है. प्रथम चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर झारखंड को विकास के पथ पर अग्रसर रखने में योगदान दें.

मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने ट्वीट किया कि चतरा, गुमला, बिशुनपुर, लोहरदगा, मनिका,लातेहार,पांकी,डाल्टनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर की जनता को जोहार….बड़ी संख्या में बाहर निकलें और वोट दें… आपका एक-एक वोट समृद्ध झारखण्ड का निर्माण करेगा, झारखण्ड में मजबूत और स्थिर सरकार बनाएगा…

अगले ट्वीट में उन्होंने कहा कि आज झारखण्ड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान है…आप सभी से अपील है कि भारी संख्या में मतदान कर रिकॉर्ड बनाएं…आपका एक-एक वोट झारखण्ड की विकास यात्रा में अत्यंत महत्वपूर्ण है…एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि पहली बार मतदान कर रहे युवाओं से अपील है कि न्यू झारखण्ड के लिए वोट करें..देश की एकता, अखंडता के लिए वोट करें, झारखण्ड के विकास और समृद्धि के लिए वोट करें…

प्रधानमंत्री ने झारखंड में लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को झारखंड के लोगों से लोकतंत्र को ‘‘समृद्ध” करने के लिए बड़ी संख्या में बाहर निकलकर विधानसभा चुनाव में वोट डालने की अपील की। झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. मोदी ने ट्वीट किया कि झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का पहला चरण है. सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें. आपको बता दें कि प्रथम चरण में कुल 37.83 लाख मतदाता छह जिलों के 13 निर्वाचन क्षेत्रों में 189 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें