रांची : पहले चरण की 13 सीटों पर शनिवार को चुनाव संपन्न हो गया. कुल 64.44 प्रतिशत मतदान हुआ. पहले चरण की 13 में से छह सीटों पर पहले से भाजपा का कब्जा था़ गुमला, चतरा, विश्रामपुर, मनिका, छत्तरपुर और गढ़वा से भाजपा पिछली बार चुनाव जीती थी़ पिछले चुनाव में इन विधानसभा क्षेत्रों में दो सीट कांग्रेस और दो सीट जेवीएम के पास थी
लोहरदगा सीट से आजसू जीती थी, जहां उपचुनाव में कांग्रेस जीती झामुमो एक (विशुनपुर), बसपा एक (हुसैनाबाद) और भवनाथपुर सीट से भानु प्रताप शाही चुनाव जीत कर आये थे़ इस बार पहले चरण के चुनाव में भाजपा को अपनी साख बचाने की चुनौती है़
यूपीए की गोलबंदी के बाद पलामू में राजनीतिक परिस्थितियां बदली है़ं इस गोलबंदी में भाजपा सेंध लगाने में कितनी कामयाब रही, यह 23 दिसंबर को ही पता चलेगा़
इधर भाजपा का साथ छोड़ निकली आजसू भी कई सीटों पर मामला फंसा रही है़ लोहरदगा, छत्तरपुर, हुसैनाबाद जैसी सीटों पर समीकरण बदले है़ं इन सीटों पर मुकाबाला कई कोणों में फंसता दिख रहा है़ इधर बाबूलाल मरांडी ने सभी सीटों पर प्रत्याशी दिये है़ं झाविमो यहां सीटों पर कोई बड़ा उलटफेर करता नहीं दिख रहा है़ लेकिन वह यूपीए के प्रत्याशियों के रास्ते में रोड़े जरूर अटका रहा है़ कहीं एनडीए के लिए भी परेशानी है़ झाविमो की सेंधमारी से लड़ाई रोचक हो रही है़
खिलाड़ी बदले, तो परिदृश्य भी बदला
पहले चरण के चुनाव में कई रोचक पहलु रहे़ इस बार पलामू की चुनावी रणभूमि में कई खिलाड़ी बदले है़ं खिलाड़ियों ने टीम बदली है़ लोहरदगा पर सबकी नजर है़ भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ रहे पूर्व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत पर सबकी नजर है़ सुखदेव को भरोसा है कि वह पुरानी पैठ में भाजपा के वोट बैंक को भी जोड़ेंगे
वहीं कांग्रेस प्रत्याशी और प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव के लिए धीरज साहू सहित पूरे कांग्रेसियों ने दम लगाया है़ सुखदेव भगत अपने साथ कांग्रेस का कोई बड़ा खेमा नहीं ले जा पाये़ वहीं आजसू की नीरू शांति भगत के लिए उनके पति कमल किशोर भगत ने जोर लगाया है़
छत्तरपुर सीट पर राधाकृष्ण किशोर टिकट कटने के बाद आजसू के टिकट पर है़ं इस सीट में भाजपा की पुष्पा देवी सबको चुनौती दे रहीं है़ं राजद के उम्मीदवार भी रेस में दिखे़ लातेहार, हुसैनाबाद, भवनाथपुर, चतरा में भी परिणाम चौंकानेवाले होंगे. इन सीटों पर नये समीकरण, नयी परिस्थितियां बनती दिख रही है हर सीट पर कांटे का मुकाबला है.