14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : दुष्कर्म के विरोध में सड़क पर गुस्सा, गूंज रही थी सिर्फ एक आवाज, दोषियों को मिले कड़ी सजा

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की छात्रा और हैदराबाद में डॉक्टर के साथ हुई शर्मनाक घटना का विरोध सुनसान सड़क पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग रांची : नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की छात्रा और हैदराबाद में डॉक्टर के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के विरोध में शनिवार काे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) रांची महानगर ने विरोध प्रदर्शन […]

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की छात्रा और हैदराबाद में डॉक्टर के साथ हुई शर्मनाक घटना का विरोध
सुनसान सड़क पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग
रांची : नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की छात्रा और हैदराबाद में डॉक्टर के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के विरोध में शनिवार काे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) रांची महानगर ने विरोध प्रदर्शन किया. उपायुक्त कार्यालय के समीप मानव शृंखला बनायी गयी. अभाविप के महानगर मंत्री कुमार दुर्गेश ने कहा कि इस तरह की घटनाओं ने देश और राज्य को शर्मसार किया है.
सरकार और अन्य जिम्मेदार लोगों को यह सुनिश्चित करना होगा कि इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जो भी कदम जरूरी हो, वह उठाया जाये. साथ ही इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देनेवाले जो राक्षसी प्रवृत्ति के लोग हैं उन्हें चिह्नित कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाये. संयोजक मोनू शुक्ला ने कहा कि आज पूरा देश इस नृशंस घटना पर अत्यंत दुखी है. समाज भी ऐसे कुकृत्य को रोकने के लिए आगे आये. महानगर सह मंत्री कंचन कुमारी ने कहा कि दोषियों काे फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा सजा दी जाये.
स्कूल-कॉलेज के 200 मीटर के दायरे में नशीले पदार्थ की बिक्री पर लगे रोक : इस दौरान सदर एसडीओ को मांग पत्र सौंपा गया. सभी स्कूलों और कॉलेजों के 200 मीटर के दायरे में किसी तरह के नशीली पदार्थ की दुकान और असामाजिक तत्वों के जमावड़ा पर रोक लगाने की मांग की गयी
साथ ही कॉलेज परिसर और क्षेत्र में पुलिस की गश्ती सुनिश्चित करने और सुनसान क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने की मांग की गयी है. इस मौके पर अभाविप राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दिव्या पाठक, रोमा तिर्की, गणेश, अनिकेत, ऋषिका, सोनू, प्रेम प्रतीक, रितेश, मनोहर, योगेश शुभम, रोनित और रोहित आदि उपस्थित थे.
अभाविप ने उपायुक्त कार्यालय के समीप बनायी मानव शृंखला
विवि की पूरी कोशिश है कि पीड़िता को शीघ्र न्याय मिले : कुलपति
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी कांके के वीसी केशव राव वराकुला ने कहा है कि बीते दिनों विश्वविद्यालय के करीब हुए जघन्य व निंदनीय अपराध की हम कड़ी निंदा करते हैं. इस कठिन घड़ी में हम पीड़िता और उसके परिवार के साथ खड़े हैं.
यह एक शर्मनाक घटना है. विवि की पूरी कोशिश है कि पीड़िता को शीघ्र न्याय मिले़, ताकि फिर ऐसी घटना नहीं दोहरायी जाये. साथ ही लोगों से अपील है कि वे किसी प्रकार की अफवाह को प्रोत्साहन न दें, जो पीड़िता के हित के खिलाफ हो और परिस्थितियों को और भी बदतर बना दे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें