लोकतंत्र को चुनौती देनेवाले फेल, नक्सलियों के विस्फोट से न पुल उड़ा और न ही लोगों का हौसला टूटा

189 प्रत्यािशयों काे अब 23 दिसंबर का इंतजार रांची : वर्ष 2014 में इन 13 सीटों पर 63.29 प्रतिशत मतदान हुआ था. पिछली बार की तुलना में इस बार 1.15 प्रतिशत अधिक मतदान दर्ज किया गया है. हालांकि, चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों बताते हैं कि इन 13 में से पांच सीटों पर गत चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2019 7:06 AM
189 प्रत्यािशयों काे अब 23 दिसंबर का इंतजार
रांची : वर्ष 2014 में इन 13 सीटों पर 63.29 प्रतिशत मतदान हुआ था. पिछली बार की तुलना में इस बार 1.15 प्रतिशत अधिक मतदान दर्ज किया गया है. हालांकि, चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों बताते हैं कि इन 13 में से पांच सीटों पर गत चुनाव से कम मतदान हुआ. पांकी, डालटेनगंज, हुसैनाबाद, गढ़वा व भवनाथपुर में 2014 के चुनाव से कम मतदान हुआ है.
शेष आठ विधानसभा सीटों चतरा, गुमला, बिशुनपुर, विश्रामपुर, मनिका, छतरपुर, लातेहार और लोहरदगा में पिछले चुनाव की तुलना में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. लोहरदगा में सबसे अधिक 71.47 मतदान रिकॉर्ड किया गया. जबकि चतरा (56.59) में सबसे कम मतदान हुआ. हालांकि, ये अंतिम आंकड़े नहीं हैं. चुनाव आयोग के फाइनल आंकड़ों में फेर-बदल मुमकिन है.
चुनाव में मिटी दूरियां
13 विधानसभा सीटों के लिएकुल 2,764 भवनों में 4,982 पोलिंग स्टेशन पर वोट डाले गये
1,343 बूथों को अति और 588 को संवेदनशील के रूप में चिह्नित कर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी थी
वोटिंग % : कब कितना
सीट 2019 2014 2009
चतरा 56.59 53.62 48.61
गुमला 67.30 60.73 58.26
विशुनपुर 69.80 66.92 64.53
लोहरदगा 71.47 67.65 58.98
मनिका 62.66 59.77 55.60
लातेहार 67.20 66.17 61.21
पांकी 64.10 65.24 58.64
डालटनगंज 63.90 64.70 54.84
विश्रामपुर 61.60 61.30 50.16
छतरपुर 62.30 50.63 40.94
हुसैनाबाद 60.90 62.29 53.32
गढ़वा 66.04 67.81 60.24
भवनाथपुर 67.34 68.16 62.03
कुल 64.44 63.29 56.02

Next Article

Exit mobile version