झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : येचुरी माकपा प्रत्याशियों के पक्ष में आज करेंगे प्रचार
रांची : मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी के महासचिव और पूर्व राज्यसभा सांसद सीताराम येचुरी रविवार को रांची में होंगे. वे माकपा प्रत्याशियों के पक्ष में सभा के जरिए चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे. उनकी सभा डिबडीह स्थित जीबी सेलेब्रेशन बैंक्वेट परिसर में दिन के 11 बजे से आयोजित होगी. इस दौरान वह हटिया से माकपा उम्मीदवार […]
रांची : मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी के महासचिव और पूर्व राज्यसभा सांसद सीताराम येचुरी रविवार को रांची में होंगे. वे माकपा प्रत्याशियों के पक्ष में सभा के जरिए चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे. उनकी सभा डिबडीह स्थित जीबी सेलेब्रेशन बैंक्वेट परिसर में दिन के 11 बजे से आयोजित होगी. इस दौरान वह हटिया से माकपा उम्मीदवार सुभाष मुंडा, खिजरी से प्रफुल्ल लिंडा और सिल्ली विधानसभा से विश्वदेव सिंह मुंडा के पक्ष में चुनावी सभा करेंगे. माकपा ने सभी प्रबुद्ध नागरिकों से इसमें शामिल होने का अनुरोध किया है.
इसके अलावा पांच दिसंबर को हटिया में मोहम्मद सलीम की भी चुनावी सभा होगी. वहीं वृंदा करात तीन दिसंबर को बहरागोड़ा में सभा करेंगी, उसके बाद 10 तारीख से 13 तारीख तक संताल परगना में चुनावी सभा करेंगी. आपको बता दें कि माकपा ने राज्य की नौ विधानसभा में अपने प्रत्याशी खड़े किये हैं. राज्य सचिव ने बताया कि माकपा महासचिव रविवार को सुबह रांची पहुंचेंगे.