रांची :ग्रीन कॉरिडोर बना मरीज को पहुंचाया गया एयरपोर्ट
रांची : मेडिका में भर्ती पीपी कंपाउंड निवासी गगनदीप सिंह चंडोक को शनिवार की शाम ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एयर एंबुलेंस से मेदांता अस्पताल, दिल्ली भेजा गया. ट्रैफिक पुलिस ने स्कॉर्ट कर मरीज की एंबुलेंस को 18 मिनट में मेडिका से एयरपोर्ट पहुंचाया. ट्रैफिक पुलिस द्वारा बरियातू, रातू रोड, हरमू बाइपास से एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर […]
रांची : मेडिका में भर्ती पीपी कंपाउंड निवासी गगनदीप सिंह चंडोक को शनिवार की शाम ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एयर एंबुलेंस से मेदांता अस्पताल, दिल्ली भेजा गया. ट्रैफिक पुलिस ने स्कॉर्ट कर मरीज की एंबुलेंस को 18 मिनट में मेडिका से एयरपोर्ट पहुंचाया. ट्रैफिक पुलिस द्वारा बरियातू, रातू रोड, हरमू बाइपास से एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था. वहां से मरीज को एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया.
ट्रैफिक एसपी ने रूट के सभी पोस्ट पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को अलर्ट कर दिया था, ताकि जाम में एंबुलेंस नहीं फंसे. मरीज को निमोनिया की शिकायत पर मेडिका अस्पताल में भर्ती किया गया था. मरीज का इलाज छाती रोग विशेष डॉ अत्री गंगोपाध्याय की देखरेख में चल रहा था.
मरीज की तबीयत ठीक हो रही थी, लेकिन अचानक मरीज हार्ट अटैक की चपेट में आ गया. इसके बाद परिजनों ने मरीज को मेदांता अस्पताल दिल्ली में शिफ्ट करने इच्छा जतायी. इसके बाद शनिवार को मरीज को एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया. मरीज के ममेरा भाई बॉबी सिंह ने बताया कि गगनदीप सिंह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का भतीजा लगता है.