रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रांची के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे ने रविवार को पंडरा बाजार समिति स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. मतदान के दौरान उपयोग में लायी गयी इलेक्ट्रॉनिंग वोटिंग मशीनों (इवीएम) को पंडरा बाजार समिति स्थित स्ट्रांग रूम में रखा जायेगा. इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
साथ ही 7 दिसंबर को मांडर और तमाड़ एवं 12 दिसंबर को रांची जिला की पांच विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान के बाद इवीएम/वीवीपैट जमा करने आने वाले मतदानकर्मियों के लिए विधानसभावार की गयी तैयारी का भी जायजा लिया.
उपायुक्त ने वाहनों के पंडरा बाजार तक पहुंचने, राजनीतिक दलों के नेताओं के रहने की व्यवस्था आदि को लेकर भी जरूरी निर्देश दिये. इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.