रांची : मरने से पहले छात्रा ने बहन से कहा था, गलती हो गयी
रांची : बीएड की छात्रा को आत्महत्या के लिए दबाव देने के आरोप में गिरफ्तार मंगेतर अमित बाड़ा को रविवार को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. हालांकि पूछताछ में उसने खुद को निर्दोष बताया है. उसे अपनी मंगेतर की मौत का कोई गम भी नहीं था. इधर, छात्रा के परिजनों से पुलिस […]
रांची : बीएड की छात्रा को आत्महत्या के लिए दबाव देने के आरोप में गिरफ्तार मंगेतर अमित बाड़ा को रविवार को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. हालांकि पूछताछ में उसने खुद को निर्दोष बताया है. उसे अपनी मंगेतर की मौत का कोई गम भी नहीं था.
इधर, छात्रा के परिजनों से पुलिस को जानकारी मिली है कि ज्योति कुमारी ने मरने से पहले अपनी बहन से मोबाइल पर बात की थी. वह बहन से कर रही थी मुझसे गलती हो गयी. अमित के साथ नहीं रहने का सुझाव परिवार के सदस्यों ने उसे दिया था. अगर वह उनकी बात मान लेती, तो शायद उसका जीवन बर्बाद नहीं होता. लेकिन अब उसके पास कोई उपाय भी नहीं था.
बहन से बात करने के बाद ही छात्रा ने फांसी लगाकर शुक्रवार को आत्महत्या कर ली थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद लातेहार से युवती के परिजन सदर थाना पहुंचे और मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी. इसके बाद पुलिस ने अमित बाड़ा को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया था. बताया जाता है कि वह जब भी शराब पीकर घर आता था, तब वह छात्रा के साथ मारपीट करता था. इतना ही नहीं दहेज की भी मांग भी कर रहा था.