रांची : पानी रिसाव के कारण धंसी थी हरमू-पिपरटोली सड़क
रांची : पथ निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने हरमू से पिपरटोली जानेवाली सड़क के धंसने के कारणों की जांच की. जांच में पाया गया कि जलापूर्ति वाली पाइपलाइन के कारण सड़क धंसी है. अभियंता प्रमुख रास बिहारी सिंह ने बताया कि वहां जलापूर्ति का काम किया जा रहा था. इस दौरान सड़क पर गड्ढा खोद […]
रांची : पथ निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने हरमू से पिपरटोली जानेवाली सड़क के धंसने के कारणों की जांच की. जांच में पाया गया कि जलापूर्ति वाली पाइपलाइन के कारण सड़क धंसी है. अभियंता प्रमुख रास बिहारी सिंह ने बताया कि वहां जलापूर्ति का काम किया जा रहा था.
इस दौरान सड़क पर गड्ढा खोद दिया गया था. इसपर पथ प्रमंडल रांची के कार्यपालक अभियंता ने आपत्ति जतायी. उन्होंने गड्ढा को ठीक से भरने को भी कहा, लेकिन उसे ठीक से भरा नहीं गया. पानी के रिसाव के कारण सड़क धंस गयी. जिम्मेदार एजेंसी को मरम्मत करने का निर्देश दिया गया है.