22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : दूसरे चरण के लिए शुरू हुआ कैंपेन वार, शाह-राहुल आज करेंगे सभा, कल आयेंगे मोदी

भाजपा के गडकरी, योगी आदित्यनाथ, केशव मौर्य, मनोज तिवारी सहित कई नेता पहुंचेंगे कांग्रेस ने राहुल गांधी समेत एक दर्जन से ज्यादा केंद्रीय नेताओं के नाम किये जारी रांची : पहले चरण का चुनाव खत्म होते ही राजनीतिक दलों ने दूसरे चरण के लिए मोर्चाबंदी कर ली है़ दूसरे चरण से पक्ष-विपक्ष का कैंपेन वार […]

भाजपा के गडकरी, योगी आदित्यनाथ, केशव मौर्य, मनोज तिवारी सहित कई नेता पहुंचेंगे
कांग्रेस ने राहुल गांधी समेत एक दर्जन से ज्यादा केंद्रीय नेताओं के नाम किये जारी
रांची : पहले चरण का चुनाव खत्म होते ही राजनीतिक दलों ने दूसरे चरण के लिए मोर्चाबंदी कर ली है़ दूसरे चरण से पक्ष-विपक्ष का कैंपेन वार शुरू हो गया है.भाजपा और कांग्रेस के एक दर्जन से ज्यादा केंद्रीय नेता झारखंड विधानसभा में चुनाव प्रचार के लिए उतरेंगे़ सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह झारखंड आयेंगे़ श्री शाह दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को झारखंड पहुंचेंगे़
वह जमशेदपुर और खूंटी में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शाह सोमवार को दिन के 11 बजे चक्रधरपुर और 12 बजे बहरागोड़ा में चुनावी सभा में बोलेंगे़ इधर कांग्रेस के केंद्रीय नेता व स्टार प्रचारक राहुल गांधी उसी दिन सिमडेगा में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे़
वह बाजारटांड़ में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे़ चार दिसंबर को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य व सांसद मनोज तिवारी झारखंड आयेंगे़ इस दिन उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य 12 बजे बड़कागांव, एक बजे मांडू और 2 बजे डुमरी बाजारटांड़ रामगढ़ में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे. इस दिन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 12.30 बजे डकरा में लोगों को संबोधित करेंगे़
वहीं भाजपा नेता मनोज तिवारी भी चार सभा करेंगे. श्री तिवारी 11 बजे सिमरिया, 12.30 बजे कोडरमा, 2 बजे बरकट्ठा व शाम 4 बजे धुर्वा में जनसभा को संबोधित करेंगे. पांच दिसंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई जगहों पर चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे़
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11.30 बजे गोविंदपुर, जुगसलाई में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा वह 12.30 बजे बागबेड़ा पोटका और दो बजे ईचागढ़ में सभा करेंगे. इधर कांग्रेस ने भी अपने केंद्रीय नेताओं के कार्यक्रम तय कर दिये हैं. पार्टी ज्योतिरादित्य सिंधिया, शत्रुघ्न सिन्हा, मुकुल वासनिक, मनीष तिवरी सहित कई नेताओं के चुनावी कार्यक्रम तैयार किये जा रहे है़ं
पार्टियों के प्रभारी लगा रहे दम, चुनाव पर पैनी नजर
पार्टियों के प्रभारी लगातार झारखंड में कैंप कर रहे है़ं भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी ओम प्रकाश माथुर और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए दम लगा रहे है़ं पार्टियों के प्रभारी चुनाव को लेकर सांगठनिक कामकाज और रणनीति की समीक्षा कर रहे है़ं भाजपा प्रभारी श्री माथुर अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे है़ं सोमवार को श्री माथुर बोकारो में थे़
उन्होंने जिला के विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी तैयारी की समीक्षा की़ बूथ से लेकर मतदान के दिन की तैयारी की जानकारी ली़ बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत लगाने को कहा़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी श्री सिंह लगातार पार्टी नेताओं के साथ विधानसभा स्तर पर सांगठनिक तैयारी का जायजा ले रहे है़ं प्रभारी श्री सिंह ने अब तक कई विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया है़
क्षेत्रीय दलों के अध्यक्ष बड़ी पार्टियों के कैंपेन के खिलाफ डटे
प्रदेश में क्षेत्रीय दल अपने-अपने फ्रंट पर डटे हुए है़ं झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन पार्टी के स्टार प्रचारक है़ं श्री सोरेन अब तक कई जनसभाओं को संबोधित कर चुके है़ं इधर झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो अपने-अपने दलों के प्रत्याशियों के प्रचार में पहुंच रहे है़ं क्षेत्रीय दलों के ये नेता एक दिन में दो से चार सभाएं कर रहे है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें