profilePicture

आरपीएन ने फटकारा त्रिपाठी की प्रेसवार्ता रद्द

रांची : कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह की फटकार के बाद सोमवार को केएन त्रिपाठी की ओर से बुलायी प्रेस वार्ता को रद्द किया गया. डाल्टेनगंज में पिस्तौल लहरा कर चर्चा में आये कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी की ओर से आनन-फानन में सोमवार को दिन के 12.30 बजे कांग्रेस भवन में प्रेसवार्ता बुलायी गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2019 1:06 AM
an image

रांची : कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह की फटकार के बाद सोमवार को केएन त्रिपाठी की ओर से बुलायी प्रेस वार्ता को रद्द किया गया. डाल्टेनगंज में पिस्तौल लहरा कर चर्चा में आये कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी की ओर से आनन-फानन में सोमवार को दिन के 12.30 बजे कांग्रेस भवन में प्रेसवार्ता बुलायी गयी. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की पूरी टीम राहुल गांधी के कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटी हुई थी.

जब इसकी सूचना प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह को दी गयी, तो उन्होंने कांग्रेस के वरीय नेताओं को फटकार लगाते हुए अविलंब प्रेस कांफ्रेंस को रद्द करने का निर्देश दिया. श्री त्रिपाठी की ओर से जिस माध्यम से प्रेस कांफ्रेंस की सूचना दी गयी थी, उससे रद्द करने की जानकारी भी नहीं दी गयी. इस संबंध में पूछे जाने पर श्री त्रिपाठी ने बताया कि मुझे स्टार प्रचारक राहुल गांधी के कार्यक्रम की जानकारी नहीं थी.
कहा कि उन्हें आज ही दो बजे दिल्ली जाना था. मुख्य चुनाव पदाधिकारी से मिलने व शिकायत दर्ज कराने में ही दिन के एक बज गये. ऐसे में प्रेस कांफ्रेंस करने का समय नहीं बचा था. अगर मैं प्रेस कांफ्रेस करने जाता तो मेरा फ्लाइट छूट जाता.

Next Article

Exit mobile version