मारवाड़ी कॉलेज एलुमनी एसोसिएशन ने दी प्रियंका को श्रद्धांजलि

रांची : मारवाड़ी कॉलेज में सोमवार को एलुमनी एसोसिएशन ने सदस्यों ने हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर प्रियंका रेड्डी की हत्या का विरोध करते हुए श्रद्धांजलि दी. गौरव अग्रवाल ने कहा कि इस घटना के लिए सरकार और प्रशासन के साथ-साथ जनता भी उतनी ही जिम्मेवार है, क्योंकि कई जगहों पर घटना की आशंका होने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2019 1:58 AM

रांची : मारवाड़ी कॉलेज में सोमवार को एलुमनी एसोसिएशन ने सदस्यों ने हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर प्रियंका रेड्डी की हत्या का विरोध करते हुए श्रद्धांजलि दी. गौरव अग्रवाल ने कहा कि इस घटना के लिए सरकार और प्रशासन के साथ-साथ जनता भी उतनी ही जिम्मेवार है, क्योंकि कई जगहों पर घटना की आशंका होने पर जनता अपनी जिम्मेवारी से मुंह मोड़ लेती है. इस मौके पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता, सचिव शुभम आदि मौजूद थे.

रामलखन सिंह यादव कॉलेज के विद्यार्थियों ने निकाला मार्च
रांची. रामलखन सिंह यादव कॉलेज के विद्यार्थियों ने दुष्कर्म के खिलाफ सोमवार को कॉलेज कैंपस से कोकर चौक तक कैंडल मार्च निकाला. साथ ही दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की. छात्र संघ के सचिव रवि अग्रवाल ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ सिर्फ नारा बन कर रह गया है.
दोषियों को मौत की सजा मिले : डॉ बीबी लाल
रांची. मारवाड़ी कॉलेज में सोमवार को अभाविप ने हैदराबाद में डॉ प्रियंका रेड्डी की दुष्कर्म के बाद हत्या व लॉ यूनिवर्सिटी, रांची की छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना का विरोध किया. विद्यार्थियों ने डॉ प्रियंका को श्रद्धांजलि दी. प्रो इंचार्ज डॉ बीबी लाल ने कहा कि दोषियों को मौत की सजा मिले.

Next Article

Exit mobile version