17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : झामुमो ने कसा तंज, कहा- आदिवासी इलाकों में सीएम से दूरी बना रही है भाजपा

रांची : झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा को जमीनी हकीकत का पता चल गया है. पार्टी के शीर्ष नेताओं को जानकारी मिल गयी है कि आदिवासी व मूलवासी में रघुवर सरकार के खिलाफ कितना रोष है. यही वजह है कि पार्टी आदिवासी इलाकों में हो रही सभा से […]

रांची : झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा को जमीनी हकीकत का पता चल गया है. पार्टी के शीर्ष नेताओं को जानकारी मिल गयी है कि आदिवासी व मूलवासी में रघुवर सरकार के खिलाफ कितना रोष है. यही वजह है कि पार्टी आदिवासी इलाकों में हो रही सभा से मुख्यमंत्री रघुवर दास को दूर रख रही है. इसका स्पष्ट उदाहरण है गुमला व खूंटी में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा. इन दोनों सभाओं से मुख्यमंत्री को दूर रखा गया.
श्री भट्टाचार्य मंगलवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री जमशेदपुर में भ्रष्टाचार पर लंबी-लंबी बातें कहीं. वहीं दूसरी तरफ भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठानेवाले मंत्री सरयू राय को टिकट से वंचित कर दिया. पहले चरण के चुनाव के बाद भाजपा टूट चुकी है.
समीर उरांव ने हेमंत के बयान का जवाब दिया
रांची : भाजपा सांसद समीर उरांव ने झामुमो नेता हेमंत सोरेन के बयान की तीखी आलोचना की है. उन्होंने हेमंत द्वारा जारी बयान कि भाजपा और आजसू का एजेंडा लोगों को मूर्ख बना कर वोट लेना है.
समीर उरांव ने कहा की हेमंत बताएं की राज्य के आदिवासी मूल वासियों को अब तक किसने ठगने का काम किया है. उन्होंने कहा कि संथाल परगना ने पिता-पुत्र दोनों ने जनता को महज वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया. क्षेत्र के लोगों ने दाेनों मुख्यमंत्री बनाया पर उन दोनों ने संथाल क्षेत्र का विकास नहीं होने दिया. उन्हें शायद पता नहीं की हवा का रुख बदल चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें