चौथे चरण की चुनावी जंग, सबसे अमीर प्रत्याशी है अंसारी, 48 करोड़पतियों में किसी के पास नही इनके मुकाबले एक तिहाई संपत्ति भी

शकील अख्तर रांची : चौथे चरण की चुनावी जंग में किस्मत आजमा रहे करोड़पति उम्मीदवारों में सबसे अमीर प्रत्याशी हफीजुद्दीन अंसारी साक्षर हैं. सिंदरी विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के इस प्रत्याशी के पास 31.88 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनकी आमदनी का स्रोत खेती और व्यवसाय (लॉज व कांटा घर) है. चौथे चरण के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2019 6:58 AM
शकील अख्तर
रांची : चौथे चरण की चुनावी जंग में किस्मत आजमा रहे करोड़पति उम्मीदवारों में सबसे अमीर प्रत्याशी हफीजुद्दीन अंसारी साक्षर हैं. सिंदरी विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के इस प्रत्याशी के पास 31.88 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनकी आमदनी का स्रोत खेती और व्यवसाय (लॉज व कांटा घर) है. चौथे चरण के 48 करोड़पति उम्मीदवारों में से किसी के पास अंसारी के मुकाबले एक तिहाई संपत्ति भी नहीं है.
चुनाव आयोग को दिये गये शपथ पत्र में वर्णित तथ्यों के अनुसार, हफीजुद्दीन अंसारी की उम्र 66 साल है. ‌उनकी सालाना आमदनी सिर्फ 4.90 लाख रुपये है. उनके पास 50 लाख रुपये मूल्य की कृषि भूमि, 13 करोड़ रुपये की गैर कृषि भूमि और 16 करोड़ रुपये का व्यापारिक भवन है.
हालांकि, वह साक्षर हैं. चौथे चरण के करोड़पति उम्मीदवारों में साक्षर के अलावा पीजी और एमबीए की डिग्रीधारी भी हैं. मासस के उम्मीदवार अरूप चटर्जी एकमात्र एमबीए डिग्रीधारी हैं. छह उम्मीदवारों के पास पीजी और 10 के पास ग्रेजुएशन की डिग्री है. इंटर तक शिक्षित करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या आठ है. 12 करोड़पति उम्मीदवार मैट्रिक पास हैं.
तीन के पास एलएलबी की डिग्री है. साक्षर करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या तीन है. चौथे चरण के चुनाव में सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार भाजपा के पास हैं. इस मामले में दूसरे और तीसरे नंबर पर झामुमो व झाविमो है. आंकड़ों के अनुसार भाजपा के 10, झामुमो के सात, झाविमो के छह व आजसू के चार प्रत्याशी करोड़पति हैं. लोजपा, एआइएमआइएम और बसपा के तीन-तीन प्रत्याशी करोड़पति हैं. जदयू, सपा व आप के पास दो-दो करोड़पति उम्मीदवार हैं.
31.88 करोड़ रुपये की संपत्ति है सिंदरी सीट से सपा के प्रत्याशी के पास
48 करोड़पति प्रत्याशियों में से किसी के पास अंसारी के मुकाबले एक तिहाई संपत्ति भी नहीं
किस दल में कितने करोड़पति उम्मीदवार
दल प्रत्याशी
भाजपा 10
झामुमो 07
झाविमो 06
आजसू 04
कांग्रेस 03
बसपा 03
एआइएमआइएम 03
लोजपा 03
जदयू 02
आप 02
सपा 02
राजद 01
मासस 01
टीएमसी 01

Next Article

Exit mobile version