रांची : भूख से मौत के झूठे आरोप पर भाजपा ने किया पलटवार
रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि भूख से मौत के मामले में बाबूलाल मरांडी गलतबयानी कर रहे हैं. जारी आंकड़ों के मुताबिक इस प्रदेश में कोई भी मौत भूख से नहीं हुई है. प्रतुल ने कहा कि बाबूलाल इस मामले में राजनीति कर रहे हैं, बीमारी से हुई मौत को […]
रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि भूख से मौत के मामले में बाबूलाल मरांडी गलतबयानी कर रहे हैं. जारी आंकड़ों के मुताबिक इस प्रदेश में कोई भी मौत भूख से नहीं हुई है. प्रतुल ने कहा कि बाबूलाल इस मामले में राजनीति कर रहे हैं, बीमारी से हुई मौत को भूख से जोड़ कर सनसनी फैलाना चाहते हैं, जो कि दुखद है.
शायद वह अपना ट्रैक रिकॉर्ड भूल गये जब वह मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने पूरे प्रदेश को डोमिसाइल की आग में झोंक दिया था, जिससे दर्जनों लोगों की मौत हुई थी. झारखंड डोमिसाइल की फैलायी गयी आग के चलते कई वर्ष पीछे चला गया था. बाबूलाल मरांडी लगातार चार लोकसभा और विधानसभा का चुनाव हार चुके हुए रिजेक्टेड नेता हैं, जो जनता का विश्वास खो चुके हैं.