रांची : दामाद को पीटा, गया जेल
रांची : सदर थाना की पुलिस ने बड़गाई निवासी प्रदीप साहू और उसके परिवारवालों के साथ मारपीट और जानलेवा हमला के आरोप में गिरफ्तार अमन, शिव कुमार और राम सुंदर को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. सभी आरोपी एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के हराटांड़ के रहनेवाले हैं. प्रदीप ने सभी के खिलाफ सदर […]
रांची : सदर थाना की पुलिस ने बड़गाई निवासी प्रदीप साहू और उसके परिवारवालों के साथ मारपीट और जानलेवा हमला के आरोप में गिरफ्तार अमन, शिव कुमार और राम सुंदर को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. सभी आरोपी एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के हराटांड़ के रहनेवाले हैं.
प्रदीप ने सभी के खिलाफ सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. अमन रिश्ते में प्रदीप का साला और राम सुंदर ससुर है. जबकि शिव कुमार, प्रदीप की पत्नी का जीजा है. प्रदीप का आरोप है कि उसके ससुर सहित व उसके परिचित लोग सोमवार की देर रात अचानक दो गाड़ी से उसके घर पहुंचे और हमला शुरू दिया. जिसमें कुछ लोगों का सिर भी फट गया. वहीं, राम सुंदर ने बताया कि उनकी बेटी को प्रदीप और उसके घरवाले प्रताड़ित व मारपीट करते थे. इस वजह से बेटी उनके पास रहती थी. घटना से पहले बेटी बड़गाई आयी थी.
उस वक्त भी उसे पीटा गया था. यह जानकर वह कुछ लोगों के साथ बेटी के ससुराल पहुंचे. वे मामले में पंचायत करने पहुंचे थे, ताकि उनकी बेटी को पति और ससुराल वाले ठीक से रखें. इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. राम सुंदर के समर्थन में बड़गाई पहुंचे कुछ लोगों को गांववालों ने घेर कर पीटा भी. हालांकि राम सुंदर की ओर से किसी ने शिकायत दर्ज नहीं करायी है.