रांची : सीपी सिंह, नेहा सहित अन्य चार को नोटिस
रांची : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर व्यय लेखा पंजी जांच से अनुपस्थित रहे छह प्रत्याशियों को निर्वाची पदाधिकारी रांची सह अनुमंडल पदाधिकारी सदर ने नोटिस जारी किया है. नोटिस में उक्त अभ्यर्थियों से पांच एवं नौ दिसंबर को होने वाले जांच में उपस्थित रहने को कहा गया है. ज्ञात हो कि व्यय लेखा पंजी की […]
रांची : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर व्यय लेखा पंजी जांच से अनुपस्थित रहे छह प्रत्याशियों को निर्वाची पदाधिकारी रांची सह अनुमंडल पदाधिकारी सदर ने नोटिस जारी किया है.
नोटिस में उक्त अभ्यर्थियों से पांच एवं नौ दिसंबर को होने वाले जांच में उपस्थित रहने को कहा गया है. ज्ञात हो कि व्यय लेखा पंजी की जांच की पहली तारीख दो दिसंबर को समाप्त हो गयी. इस दौरान रांची विधानसभा क्षेत्र के छह प्रत्याशी अनुपस्थित रहे. जिनको नोटिस जारी हुआ चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह, नेहा सोनी, राजेश कुमार पांडेय, ज्योति भेंगरा, दिनेश सोनी व संजय सहाय शामिल हैं.