चान्हो : अलग-अलग दुर्घटना में दो की मौत
चान्हो : थाना क्षेत्र में सोमवार की रात अलग-अलग दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में से एक की पहचान नहीं हो पायी है जबकि दूसरा मृतक गंगा उरांव चिगरी के डोंगा टोली का रहनेवाला था. पहली दुर्घटना रात करीब साढ़े आठ बजे एनएच-75 पर सोंस गुल फैक्ट्री के निकट हुई. जहां […]
चान्हो : थाना क्षेत्र में सोमवार की रात अलग-अलग दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में से एक की पहचान नहीं हो पायी है जबकि दूसरा मृतक गंगा उरांव चिगरी के डोंगा टोली का रहनेवाला था. पहली दुर्घटना रात करीब साढ़े आठ बजे एनएच-75 पर सोंस गुल फैक्ट्री के निकट हुई. जहां किसी वाहन ने पैदल जा रहे युवक (उम्र लगभग 40 वर्ष) को अपनी चपेट में ले लिया. मृतक खाकी रंग का शर्ट व नीले रंग का स्वेटर पहने हुए है.
समाचार लिखे जाने तक उसकी पहचान नहीं हो पायी थी. दूसरी घटना सिलागाईं टोंगरी के निकट रात करीब साढ़े नौ बजे हुई. जहां एक ट्रैक्टर के पलट जाने से उसमें सवार गंगा उरांव (37 वर्ष) की नीचे दब कर मौत हो गयी.