झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : हर स्नातक को 2100 देंगे : सुदेश महतो
मांडर : सुदेश महतो ने बुधवार को मांडर के सोसई आश्रम में चुनावी सभा को संबोधित किया. सभा में उन्होंने लोगों से पार्टी प्रत्याशी हेमलता उरांव के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया. कहा कि अभी तक यहां राजनीति में सेवा लेने का काम किया गया है, लेकिन हेमलता यहां सेवा देने आयी हैं. […]
मांडर : सुदेश महतो ने बुधवार को मांडर के सोसई आश्रम में चुनावी सभा को संबोधित किया. सभा में उन्होंने लोगों से पार्टी प्रत्याशी हेमलता उरांव के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया. कहा कि अभी तक यहां राजनीति में सेवा लेने का काम किया गया है, लेकिन हेमलता यहां सेवा देने आयी हैं.
श्री महतो ने कहा कि आजसू पार्टी झारखंड को एक नये मुकाम तक पहुंचाने की तैयारी व सोच के साथ चुनाव में उतरी है. तय किया है कि थर्ड व फोर्थ ग्रेड की नौकरी स्थानीय को देने के साथ स्नातक करने वाले हर विद्यार्थी को 2100 रुपये देने की व्यवस्था की जायेगी. सुदेश ने गठबंधन की पार्टियों को नौटंकीबाज बताया.