Advertisement
रांची : एसएसटी ने चार वाहनों से जब्त किये 9.75 लाख
यूपी के पूर्व एमएलसी 4.30 लाख व हथियार के साथ गिरफ्तार सिल्ली/रांची : रांची के सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में तैनात उड़न दस्ता ने जांच के दौरान बुधवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व विधान परिषद सदस्य कुंवर जयेश प्रसाद को अवैध हथियार रखने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया. कुंवर जयेश प्रसाद का निवास स्थान प्रसाद […]
यूपी के पूर्व एमएलसी 4.30 लाख व हथियार के साथ गिरफ्तार
सिल्ली/रांची : रांची के सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में तैनात उड़न दस्ता ने जांच के दौरान बुधवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व विधान परिषद सदस्य कुंवर जयेश प्रसाद को अवैध हथियार रखने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया. कुंवर जयेश प्रसाद का निवास स्थान प्रसाद भवन, खिरनीबाग जिला-शाहजहांपुर है.
उन्हें सिल्ली-गोला रोड में फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने दोपहर तीन बजे गिरफ्तार किया गया. फ्लाइंग स्क्वाड टीम के मजिस्ट्रेट बीपीओ मंतोष कुमार और अरक अनूप एक्का थे. कुंवर जयेश प्रसाद पर आर्म्स एक्ट, 1959 की धारा 3, 20, 21, 25(1-इ) के तहत सिल्ली पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है.
हथियार जो बरामद हुए
रिवाल्वर .22 बोर का 01
कारतूस .22 बोर का 05
कारतूस .30 बोर का 10
भुजाली 01
व्हिस्की 01 बोतल
नकद 4.31लाख
पंडरा के व्यवसायी के 2.10 लाख रुपये जब्त
दूसरी ओर पंडरा बाजार समिति के दुकानदार चेतन भगत की मारुति वैन से पुलिस ने 2.10 लाख रुपये जब्त किया. वह नगड़ी स्थित अपने घर से पंडरा बाजार समिति आ रहे थे. इस दौरान पिस्का मोड़ के पास चेक पोस्ट पर जांच के दौरान उनकी गाड़ी से रुपये बरामद किये गये. पूछताछ के बाद पुलिस ने चेतन भगत को छोड़ दिया, लेकिन रुपये जब्त कर लिये हैं. इसकी जानकारी आयकर विभाग को दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement