23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : 25-40 आयु वालों की सरकार बनाने में होगी अहम भूमिका

विनय तिवारी नयी दिल्ली : झारखंड में विधानसभा की कुल 81 सीटें हैं. ऐसे में बहुमत का आंकड़ा हासिल करने के लिए एक-एक सीट पर जीत मायने रखती है. राज्य में 12 दिसंबर को होने वाले तीसरे चरण का चुनाव महत्वपूर्ण है. इस चरण में 17 सीटों पर चुनाव होना है. इसमें अधिकांश सीटें शहरी […]

विनय तिवारी

नयी दिल्ली : झारखंड में विधानसभा की कुल 81 सीटें हैं. ऐसे में बहुमत का आंकड़ा हासिल करने के लिए एक-एक सीट पर जीत मायने रखती है. राज्य में 12 दिसंबर को होने वाले तीसरे चरण का चुनाव महत्वपूर्ण है. इस चरण में 17 सीटों पर चुनाव होना है. इसमें अधिकांश सीटें शहरी इलाकों की हैं.

तीसरे चरण में मतदाताओं के आंकड़ों पर गौर करें तो 25-40 आयु वर्ग के मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं. तीसरे चरण में इस आयु वर्ग के पुरुष मतदाताओं की संख्या 11,93,933 है. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 10,84,358 है. यानी तीसरे चरण में इस आयु वर्ग के मतदाताओं की कुल संख्या 22,78,312 है. वहीं 18-25 आयु वर्ग के पुरुष मतदाताओं की संख्या 5,43,551 है.

युवा महिला मतदाताओं की संख्या 4,75,664 है. 18-25 आयु वर्ग के मतदाताओं की कुल संख्या 10,19,247 है. यही नहीं 40-60 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या भी कम नहीं है. इस आयु वर्ग में पुरुष मतदाताओं की संख्या 8,84,041 है. महिला मतदाताओं की संख्या 8,22,274 है. यानी इस वर्ग के कुल मतदाताओं की संख्या 17,06,544 है. अगर 60 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की बात करें तो तीसरे चरण में ऐसे मतदाताओं की संख्या 6,14,163 है, जिसमें पुरुषों की संख्या 3,16,451 और महिलाओं की संख्या 2,97,709 है.

7016 मतदान केंद्र हैं तीसरे चरण में

तीसरे चरण में कुल 7016 मतदान केंद्र हैं . एनआरआइ मतदाताओं की संख्या महज 35 है. तीसरे चरण में कुल 309 उम्मीदवार हैं, जिसमें 277 पुरुष और सिर्फ 32 महिलाएं हैं. सबसे अधिक 31 उम्मीदवार ईचागढ़ और सबसे कम 12 रांची और कांके सुरक्षित सीट पर हैं. अगर पार्टियों की बात करें तो भाजपा के 15 पुरुष और 01 महिला, कांग्रेस के 07 पुरुष और 02 महिला, आजसू के 11 पुरुष और 03 महिला, झाविमो के 16 पुरुष और एक महिला, झामुमो के 02 पुरुष और 04 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें