हरियाणा और महाराष्ट्र के बाद दिलचस्प हुआ झारखंड विधानसभा चुनाव
रांची : माकपा के पोलित ब्यूरो सदस्य मोहम्मद सलीम ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश आर्थिक रूप से बदहाल होता जा रहा है, लेकिन केंद्र सरकार हिंदू-मुस्लिम के मुद्दे पर व्यस्त है. यह बातें हटिया से माकपा प्रत्याशी सुभाष मुंडा के लिए प्रचार करने पहुंचे मोहम्मद सलीम ने कहीं. आमत्रंण हॉल […]
रांची : माकपा के पोलित ब्यूरो सदस्य मोहम्मद सलीम ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश आर्थिक रूप से बदहाल होता जा रहा है, लेकिन केंद्र सरकार हिंदू-मुस्लिम के मुद्दे पर व्यस्त है.
यह बातें हटिया से माकपा प्रत्याशी सुभाष मुंडा के लिए प्रचार करने पहुंचे मोहम्मद सलीम ने कहीं. आमत्रंण हॉल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने कहा कि देश में मोदी का करिश्मा खत्म हो गया है, हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव के बाद झारखंड का चुनाव भी दिलचस्प हो गया है.
मो सलीम ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की नीतियां लाेगों को राहत दे पाने में विफल साबित हो रही है. हर जगह पर संवैधानिक मूल्यों पर हमला हो रहा है और यह जनता बखूबी समझ रही है. देश में हर जगह पर धार्मिक विभाजन पैदा कर सत्ता हासिल करने की कोशिश की जा रही है.