रांची :चुनाव व मतगणना के लिए ट्रैफिक में परिवर्तन
रांची : सात दिसंबर को चुनाव के दिन इवीएम को सुरक्षित पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम पहुंचाने के लिए व मतगणना के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रैफिक में आंशिक परिवर्तन किया गया है़ इस दौरान तिलता चौक से पिस्का मोड़ तक भारी वाहनों, मालवाहकों व मिनी ट्रकों के वाहनों का प्रवेश सात दिसंबर की […]
रांची : सात दिसंबर को चुनाव के दिन इवीएम को सुरक्षित पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम पहुंचाने के लिए व मतगणना के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रैफिक में आंशिक परिवर्तन किया गया है़ इस दौरान तिलता चौक से पिस्का मोड़ तक भारी वाहनों, मालवाहकों व मिनी ट्रकों के वाहनों का प्रवेश सात दिसंबर की सुबह छह से रात नौ बजे तक वर्जित रहेगा.
इन वाहनों का रूट डायवर्ट कर रिंग रोड होते हुए कांके रोड व दलादली चौक की ओर किया गया है़ इसके अलावा न्यू मार्केट चौक, पिस्का मोड़ से पंडरा बाजार समिति की ओर जानेवाले भारी वाहनों, मालवाहकों व मिनी ट्रकों का रूट डायवर्ट कर आटीआइ, कटहल मोड़ किया गया है़ सात दिसंबर को न्यू मार्केट चौक से तिलता चौक रातू की तरफ जाने वाले एनएच-39 के बांये लेन में आवागमन रोक दिया जायेगा़ काली मंदिर से तिलता चौक तक एसएच-39 के दांयी तरफ के रोड का प्रयोग किया जायेगा़ उसी लेन को टू वे कर दिया जायेगा़