मंगलवार को भी राहत नहीं, आज भाजपा का विधानसभा घेराव
रांची: भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा घेराव कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद रवींद्र राय ने बताया कि झारखंड की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों से ऊब चुकी जनता मंगलवार को विधानसभा घेरेगी. प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि घेराव कार्यक्रम में प्रदेश के 30 प्रखंडों से लोग आयेंगे. उन्होंने […]
रांची: भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा घेराव कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद रवींद्र राय ने बताया कि झारखंड की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों से ऊब चुकी जनता मंगलवार को विधानसभा घेरेगी. प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि घेराव कार्यक्रम में प्रदेश के 30 प्रखंडों से लोग आयेंगे.
उन्होंने कहा कि बरसात और धन रोपनी के बाद भी नौजवान, किसान और भाजपा कार्यकर्ता रांची आ रहे हैं. प्रदेश की जनता के आक्रोश का प्रदर्शन कल होगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा का मॉनसून सत्र हेमंत सोरेन सरकार का अवसान है. प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए श्री राय ने कहा कि झारखंड की आम जनता कुशासन से अजीज आ चुकी है.
उन्होंने अब तक हुए सभी तरह से ट्रांसफर-पोस्टिंग की जांच कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि अब वर्तमान सरकार की विदाई की घोषणा बाकी है. क्योंकि आम जनता के बीच सरकार का अस्तित्व समाप्त हो चुका है. उन्होंने कहा कि अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है इसलिए आपराधिक समूह सक्रिय हो गये हैं. शहर से लेकर ग्रामीण आबादी सरकार के साथ नहीं है. राज्य में जंगलराज जैसी स्थिति है. विधि व्यवस्था की स्थिति भी ठीक नहीं है. शिक्षा की स्थिति चरमरा गयी है.