झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : 260 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे 48.25 लाख मतदाता
रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शनिवार को होगा. सात जिलों की 20 विधानसभा सीटों के लिए 48,25,038 वोटर 260 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. चुनाव आयोग ने जमशेदपुर पूर्वी और जमशेदपुर पश्चिमी में सुबह सात से लेकर पांच बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया है. शेष 18 सीटों […]
रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शनिवार को होगा. सात जिलों की 20 विधानसभा सीटों के लिए 48,25,038 वोटर 260 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. चुनाव आयोग ने जमशेदपुर पूर्वी और जमशेदपुर पश्चिमी में सुबह सात से लेकर पांच बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया है. शेष 18 सीटों पर सुबह सात से अपराह्न तीन बजे तक मतदान होगा.
सुरक्षा के खास इंतजाम : नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 949 बूथ अति संवदेनशील और 762 बूथ संवेदनशील हैं. वहीं, गैर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में 762 अति संवेदनशील और 2005 संवदेनशील बूथ के रूप में चिह्नित किये गये हैं
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चुनाव आयोग ने सुरक्षा का खास इंतजाम किया है. चुनाव कार्य में पांच हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल किया जा रहा है. 155 मतदान केंद्रों पर पांच दिसंबर को ही मतदान कर्मियों को हेलिकॉप्टर से पहुंचाया दिया गया था. चाईबासा में 125, सरायकेला में 22 और खूंटी में आठ मतदान केंद्र पर हेली ड्रॉपिंग की गयी है.
48.25 लाख मतदाता आज करेंगे मतदान
जमशेदपुर पूर्वी व पश्चिमी में सुबह सात से पांच और शेष 18 सीटों पर तीन बजे तक मतदान