झारखंड को बेचने वाले और उसे खरीदने वाले ठगबंधन से रहें सावधान : संजय सेठ
रांची : रांची के सांसद संजय सेठ ने शनिवार को खिजरी विधानसभा के अंतर्गत तुपुदाना, वसारगढ़, सतरंजी बाजार, गणेश मोहल्ला में पदयात्रा कर भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की और खिजरी के विधानसभा के प्रत्याशी रामकुमार पाहन को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की. सांसद संजय सेठ ने कहा कि […]
रांची : रांची के सांसद संजय सेठ ने शनिवार को खिजरी विधानसभा के अंतर्गत तुपुदाना, वसारगढ़, सतरंजी बाजार, गणेश मोहल्ला में पदयात्रा कर भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की और खिजरी के विधानसभा के प्रत्याशी रामकुमार पाहन को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की. सांसद संजय सेठ ने कहा कि आज जो गठबंधन हुआ है, उसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा ने झारखंड अलग राज्य को बेचने का काम किया है.
संजय सेठ ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा था कि झारखंड मेरी लाश पर बनेगा और आज झारखंड में तीनों पार्टी स्वार्थ की राजनीति के कारण गठबंधन कर चुनाव लड़ रही हैं परंतु झारखंड अलग राज्य भाजपा की देन है झारखंड के साथ दो और राज्य उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ अलग हुए. आज इन तीनों राज्यों को भाजपा विकास की नयी ऊंचाइयों पर लेकर गया.
उन्होंने कहा कि आज झारखंड रघुवर दास के नेतृत्व में लगातार विकास कर रहा है वहीं, तीनों झारखंड विरोधी पार्टी एक साथ होकर फिर झारखंड को लूट का चारागाह बनाना चाहते हैं. परंतु यहां की जनता उनके नापाक मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने देगी. भाजपा सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ काम करती है. खिजरी विधानसभा के सभी गांव में जो मूलभूत सुविधा होनी चाहिए उस पर 5 साल लगातार काम किये गये हैं.
ग्रामीण क्षेत्रों में सिंचाई के लिए चेकडैम का निर्माण कराया गया. चिकित्सा का क्षेत्र हो या शिक्षा का क्षेत्र इन सभी क्षेत्रों में बहुत सारे काम किये गये हैं. जो काम आज तक किसी ने किया उज्जवला योजना के तहत 23,363 परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन एवं चूल्हा और दो रिफिल उपलब्ध कराये गये हैं. 19,489 अंत्योदय परिवार एवं 55,411 कार्डधारियों को अंत्योदय परिवार को एक रुपये की दर से अनाज एवं रियायती दर पर प्रतिमाह एक किलो चीनी उपलब्ध कराया जा रहा है.
खिजरी विधानसभा क्षेत्र में शत प्रतिशत विद्युतीकरण कराया गया है. रांची जिला में सौभाग्य योजना के तहत 1,47,283 परिवारों को विद्युत का कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है. उजाला योजना के तहत 28,45,519 एलईडी बल्ब का वितरण किया गया है. खिजरी विधानसभा क्षेत्र में कुल 32 योजनाओं के तहत सरना, मसना, हड़गड़ी की घेराबंदी की गयी है. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कुल 3,638 आवास स्वीकृत किये गये हैं, जिनमें 3,084 आवास पूर्ण किये जा चुके हैं.
संजय सेठ ने कहा कि महिलाओं के नाम पर एक रुपये में शहरी क्षेत्र में 27,666 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 10,445 महिलाओं के नाम जमीन और मकान का निबंधन कराया गया है. ऐसे अनेकों कार्य राज्य सरकार द्वारा इस क्षेत्र में किये गये हैं. इसलिए इस क्षेत्र के विकास के लिए फिर से भाजपा को वोट कर रामकुमार पाहन को भारी मतों से विजयी बनाएं. इस अवसर पर नामकुम के मंडल अध्यक्ष प्रमोद सिंह के साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.