मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रभात खबर की साइकिल रैली आज
रांची : विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. मतदान करने घर से जरूर निकलें. आपका वोट कीमती है. अपने वोट के माध्यम से ही आप अच्छे प्रतिनिधि चुन सकेंगे. ‘वोट करें, राज्य गढ़ें’ के स्लोगन के साथ प्रभात खबर पिछले कई माह से मतदाता जागरूकता अभियान चला रहा है. रांची में 12 […]
रांची : विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. मतदान करने घर से जरूर निकलें. आपका वोट कीमती है. अपने वोट के माध्यम से ही आप अच्छे प्रतिनिधि चुन सकेंगे. ‘वोट करें, राज्य गढ़ें’ के स्लोगन के साथ प्रभात खबर पिछले कई माह से मतदाता जागरूकता अभियान चला रहा है.
रांची में 12 दिसंबर को मतदान है. मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए आठ दिसंबर (रविवार) को प्रभात खबर द्वारा मतदाता जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया है. रैली पूरी तरह से गैर राजनीतिक होगी. इसमें कोई भी आम व खास व्यक्ति, जातीय संगठन, स्वयंसेवी संस्था, सामाजिक संगठन, शैक्षणिक संस्थान, रोजगार व नौकरी से जुड़े लोग शामिल हो सकते हैं. इसके लिए प्रभात खबर परिवार आपका आभारी रहेगा.
कई लोगों ने व्यक्तिगत रूप से और कई संस्थानों व संगठनों ने इसमें शामिल होने की अपनी सहमति भी दी है. आप से भी अनुरोध है कि इस जागरूकता साइकिल रैली में शामिल होने के लिए सुबह साढ़े छह बजे तक शहीद चौक स्थित जिला स्कूल परिसर पहुंचे. रैली यहां से शुरू होकर रेडियम रोड होते हुए मोरहाबादी मैदान स्थित गांधी प्रतिमा तक जायेगी. इस कार्यक्रम में मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी, डीजीपी कमल नयन चौबे, उपायुक्त राय महिमापत रे, एसएसपी अनीश गुप्ता, एसडीअो लोकेश मिश्र, ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग सहित कई गणमान्य लोग शामिल होंगे.
साइकिल रैली में ये होंगे शामिल : सीआरपीएफ, संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय, एनसीसी, नारी क्रांति सेना, रांची जिला रौनियार सभा, रामकृष्ण मिशन आश्रम, मानव सेवा संरक्षण समिति, अरुणोदय समिति, मानस उत्थान, माहुरी युवा मंच, सेवा संकल्प, हरिचरण चैरिटेबल ट्रस्ट, आइएमए, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन, जेसीआइ रांची उड़ान, अनसिविलाइज्ड इंडियन ग्रुप, रांची वीमेंस कॉलेज, रांची विवि एनएसएस, गोस्सनर कॉलेज, रामलखन सिंह यादव कॉलेज, सिटीजन फाउंडेशन, निर्मला कॉन्वेंट, जेके हैप्पी डेज, जेके इंटरनेशनल स्कूल, रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड, ग्रुट ब्रेकिंग फोर्स, लघु उद्योग भारती, जेसिया, झारखंड क्रिश्चयन यूथ एसोसिएशन, केंद्रीय सरना समिति, जय आदिवासी केंद्रीय परिषद, चौधरी सेवा संघ, युवा जागृति संघ, झारखंड राज्य हज वॉलिंटियर कमेटी, मरहबा ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी, स्वयंसेवी संस्था स्त्रीधन, झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ, झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स, नगर निगम कर्मचारी संघ, रोटरी क्लब रांची, रोट्रेक्ट क्लब रांची, लोक सेवा समिति , रिडेंट एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट, राजस्थान मित्र मंडल, मारवाड़ी ब्राह्मण सभा, झारखंड वुशू एसोसिएशन, रांची जिला साइकिलिंग एसोसिएशन, रांची जिला कबड्डी एसोसिएशन, रांची जिला फेसिंग एसोसिएशन, योगा बियोंड रिलीजन, भारत स्काउट एंड गाइड झारखंड समेत अन्य संगठन.
सुबह 6.30 बजे शहीद चौक स्थित जिला स्कूल परिसर से निकलेगी रैली
साइकिल नहीं है, तो परेशान न हों, आधार कार्ड साथ में लायें
जिनके पास साइकिल नहीं है, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. उन्हें रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन द्वारा साइकिल उपलब्ध कराया जायेगा. उन्हें सिर्फ साथ में आधार कार्ड लाना होगा. साथ ही इसके लिए अपने स्मार्ट फोन में चार्टर्ड बाइक एेप डाउनलोड करना होगा. इस आधार पर उन्हें साइकिल उपलब्ध करायी जायेगी.
मोरहाबादी मैदान स्थित गांधी प्रतिमा स्थल के समीप रैली का होगा समापन
मुख्य सचिव, डीजीपी उपायुक्त, एसएसपी एसडीअो व ट्रैफिक एसपी होंगे शामिल