Loading election data...

भाजपा के तीन प्रकार इश्तेहार दुष्प्रचार व भ्रष्टाचार : शेरगिल

रांची : कांग्रेस के स्टार प्रचारक जयवीर शेरगिल व मीडिया विभाग के पदाधिकारियों ने शनिवार को कांग्रेस भवन में महंगाई का प्रतीकात्मक विरोध करते हुए गले में प्याज का माला पहन का पत्रकारों को संबोधित किया. श्री शेरगिल ने कहा कि भाजपा 370 की बात कर रही है. आज प्याज 170 रुपये किलो बेचा जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2019 2:07 AM

रांची : कांग्रेस के स्टार प्रचारक जयवीर शेरगिल व मीडिया विभाग के पदाधिकारियों ने शनिवार को कांग्रेस भवन में महंगाई का प्रतीकात्मक विरोध करते हुए गले में प्याज का माला पहन का पत्रकारों को संबोधित किया. श्री शेरगिल ने कहा कि भाजपा 370 की बात कर रही है. आज प्याज 170 रुपये किलो बेचा जा रहा है, इस पर चुप्पी साध ली है. उन्होंने कहा कि आज भाजपा के तीन प्रकार हैं. इश्तेहार, दुष्प्रचार और भ्रष्टाचार.

मुख्यमंत्री ने कहा था कि अगर वह हर घर में बिजली नहीं पहुंचा पाये तो वोट नहीं मांगेंगे, लेकिन आज सबसे कम झारखंड में बिजली की सप्लाई होती है. जबकि छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश और पंजाब में ज्यादा बिजली रहती है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बिजली विभाग द्वारा राज्य की जनता को झटका दिया है. रघुवर सरकार ने आम जनता पर दोहरा वार किया है.
झारखंड में अन्य राज्यों की अपेक्षा बिजली महंगी है. भाजपा ने बिजली कट की है, अब जनता उनका वोट कट करेगी. 23 दिसंबर को भाजपा की अंधेरनगरी की सरकार बदलेगी. उन्होंने कहा कि मोदी-रघुवर डबल इंजन नहीं, बल्कि डबल पंचर सरकार है. इससे पहले उन्नाव रेप कांड की पीड़िता को श्रद्धांजलि दी. मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता जरिता लैफलोंग, आलोक दुबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव, डॉ राजेश गुप्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version