12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहुमत के साथ सत्ता में आयेगी भाजपा : राजीव प्रताप रूडी

रांची : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने कहा की राज्य में चल रहे चुनाव में भाजपा बहुमत के साथ सत्ता में आयेगी और वह अपने 65 पार का लक्ष्य आसानी से पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि दूसरे चरण के चुनाव में मुख्यमंत्री रघुवर दास भी चुनाव मैदान में हैं और वह प्रचंड […]

रांची : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने कहा की राज्य में चल रहे चुनाव में भाजपा बहुमत के साथ सत्ता में आयेगी और वह अपने 65 पार का लक्ष्य आसानी से पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि दूसरे चरण के चुनाव में मुख्यमंत्री रघुवर दास भी चुनाव मैदान में हैं और वह प्रचंड बहुमत के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र में जीतेंगे. श्री रूडी शनिवार को अरगोड़ा स्थित भाजपा के मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि संयुक्त बिहार में जब राज्य गठन से संबंधित प्रस्ताव आया था, तो मैंने भी अलग राज्य के पक्ष में मतदान किया था. यह विडंबना है कि अपने गठन के बाद से झारखंड राजनीतिक अस्थिरता का पर्याय बन गया. दुनिया ने देखा कि एक ऐसा व्यक्ति जिसका कोई सिद्धांत और पार्टी नहीं वह भी राज्य का मुख्यमंत्री बना.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने ही राज्य को एक स्थिर सरकार दी और इस बार भी हम बहुमत के साथ सरकार बनायेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी झारखंड को देश का एक लाडला प्रांत मानते हैं. हमारा मानना है कि राज्य में अनंत संभावनाएं हैं. यह राज्य आगे बढ़ रहा है. आदिवासी कल्याण, कृषि, आधारभूत संरचनाएं सहित कई अन्य क्षेत्रों में काफी विकास हुए हैं. भाजपा के पास राज्य के विकास के लिए एक दीर्घकालीन दृष्टि है.
उन्होंने कहा कि जब केंद्र व राज्य में एक जैसी सरकारें होती है, तो विकास में आसानी होती है. भाजपा का शीर्ष नेतृत्व ने देश में हाल में जो बड़े निर्णय लिये, उसका अच्छा प्रभाव पड़ा है, चाहे वह अनुच्छेद 370 का हो, ट्रिपल तलाक का हो या फिर हाल में आये सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का. उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी है, जो नीतियों व सिद्धांतों के साथ चलती है. बाकी पार्टियां व्यक्ति या परिवारों के इर्द-गिर्द चलती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें