मरकच्चो/राजधनवार/गोमिया : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि यह चुनाव किसी को हराने-जीताने या विधायक बनाने के लिए नहीं, बल्कि 2022 तक भारत व झारखंड के नवनिर्माण के सपनों को साकार करने के लिए है. श्री दास शनिवार को मरकच्चो में प्रत्याशी डॉ नीरा यादव, राजधनवार में धनवार के प्रत्याशी और होशिर में गोमिया के प्रत्याशी लक्ष्मण नायक के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. श्री दास ने कहा कि 2014 के पहले झारखंड में मात्र 38 लाख घरों में बिजली थी, उन्होंने पांच वर्षों में 68 लाख घरों में बिजली पहुंचायी. 70 ग्रिड बनवाये.
अगले तीन माह में गांवों में भी शहर की तरह स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था होगी. उन्होंने घर-घर नल से जल, कौशल विकास के जरिये रोजगार को प्राथमिकता, उज्ज्वला योजना के तहत फ्री गैस कनेक्शन, फ्री चूल्हा, आयुष्मान कार्ड, सुकन्या योजना, सखी मंडल के जरिये स्वरोजगार, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री किसान आशीर्वाद योजना आदि कई उपलब्धियां गिनाते हुए फिर से डबल इंजन की सरकार बनाने तथा क्षेत्र के विकास के लिए उसमें एक बोगी धनवार की लगाने की बात कही. सीएम ने कहा कि गिरिडीह बड़ा जिला है. यहां छोटा-छोटा ऑक्शन देकर ढिबरा उद्योग को बढ़ावा दिया जायेगा.