Loading election data...

मांडर : सात बजे से ही पहुंचने लगे थे वोटर

मांडर : प्रखंड के 112 मतदान केंद्रों पर शनिवार को शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ. हातमा स्थित बूथ न. 52 में इवीएम व सकरपदा के बूथ न. 203 में वीवीपैट में आयी खराबी के कारण कुछ देर तक मतदान कार्य बाधित रहा. इसके अलावा कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. प्रखंड में 65.11 फीसद मतदान हुआ. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2019 2:33 AM

मांडर : प्रखंड के 112 मतदान केंद्रों पर शनिवार को शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ. हातमा स्थित बूथ न. 52 में इवीएम व सकरपदा के बूथ न. 203 में वीवीपैट में आयी खराबी के कारण कुछ देर तक मतदान कार्य बाधित रहा.

इसके अलावा कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. प्रखंड में 65.11 फीसद मतदान हुआ. यहां अधिकांश मतदान केंद्रों में सुबह सात बजे से ही मतदाताओं की कतार लगी थी. सुबह नौ बजे 13.4 प्रतिशत, 11 बजे तक 32.41 प्रतिशत, दोपहर एक बजे तक 50.04 मतदान हुआ था. मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा.
काफी संख्या में दिव्यांग, बुजुर्ग व नये मतदाता भी मतदान करने पहुंचे थे. प्रखंड में हेसमी व उचरी में चार मॉडल बूथ बनाये गये थे. जहां मतदाताओं के लिए पेयजल, शौचालय व क्यू मैनेजमेंट की व्यवस्था की गयी थी. प्रखंड में सबसे अधिक 84.43 प्रतिशत मतदान मंदरो स्थित बूथ नंबर 101 में तथा सबसे कम 43.88 प्रतिशत मतदान महुआजाड़ी स्थित बूथ न. 120 में हुआ.

Next Article

Exit mobile version